Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Author Archives: Zahid Abbas

Your sleeping position reveals your personality

मनोविज्ञान के आधार पर इंसान के सोने का स्टाइल (Sleeping Position) उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहता है। हर इंसान के सोने का स्टाइल अलग-अलग होता है। कोई सीधा सोता है तो कोई उल्टा या फिर कोई करवट लेकर सोता है पर यही तरीका इंसान के नेचर के बारे में भी बताता है।

आइये जानते हैं आपका Sleeping Position आपके बारे में क्या कहता है-

फेटल पोजीशन:

Your sleeping position reveals your personality

इस पोजीशन में पैर छाती से चिपके होते हैं और मुंह भी झुकाव में होता है। ऐसे सोने वाले लोग बाहर से एक मजबूत व्यक्तित्व का प्रदर्शन करते हैं लेकिन भीतर से काफी कोमल और कमजोर होते हैं। वह कोमल हृदय के होते हैं। ये लोग दोस्त बनने में वक्त लेते हैं लेकिन एक बार जब वे घुल-मिल जाते हैं, तो वे सहज हो जाते हैं।

साइड पोजीशन:

Your sleeping position reveals your personality

ये लोग दृढ़ और समझौता न करने वाले हो सकते हैं जो सच्चाई से बहुत दूर है। इसके उलट वे काफी सामाजिक और सहज होते हैं और अपने करीबियों के बीच एक गहरा अपनापन महसूस करते हैं। दूसरा पहलू यह है कि वे भोलेपन की हद तक भरोसा कर सकते हैं।

पेट के बल वाला पोजीशन:

Your sleeping position reveals your personality

पेट के बल सोना वाली स्थिति बेहतर श्वास और पाचन को बढ़ावा देती है। ऐसे लोग काफी आउटगोइंग होते हैं। वे अहंकार और मुखरता भी प्रदर्शित करते हैं. हालांकि, ये किसी भी आलोचना से नाराज हो सकते हैं।

बैक पोजीशन:

Your sleeping position reveals your personality

 

ऐसी पोजीशन में सीधे, पीठ के बल सोते हैं और उनके हाथ और पैर सीधे होते हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये स्थिति उनके व्यक्तित्व से अच्छी तरह से संबंधित है क्योंकि वे आमतौर पर स्वभाव से संयमित होते हैं। वे छोटे मुद्दों पर उपद्रव करना पसंद नहीं करते हैं और उच्च नैतिक मानक रखते हैं।

स्टारफिश पोजीशन:

Your sleeping position reveals your personality

इस पोजीशन में अपनी पीठ के बल, हाथ और पैर फैलाकर सोने वाले व्यक्ति को फैल कर सोने की आदत होती है। हालांकि, वे बहुत अच्छे दोस्त बनाते हैं क्योंकि वे बहुत अच्छे श्रोता होते हैं। वे बहुत मददगार भी होते हैं और ध्यान आकर्षित किए बिना दूसरों के लाभ के लिए लगातार काम कर सकते हैं।

plant artificial

क्रिसमस (Christmas) आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और उसके साथ ही नया साल आने वाला है। ज्यादातर घरों में क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो चुकी होंगी। दूसरे पर्वों की तरह अब क्रिसमस और नए साल पर भी गिफ्ट देने का ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है। आपको भी शायद समझ में नहीं आ रहा होगा कि अपने खास दोस्तों या परिवार के सददस्यों को इस बार क्या गिफ्ट दिया जाए। हालांकि मेरा मानना है कि गिफ्ट कुछ ऐसा होना चाहिए, जो यूजफुल हो, मिसाल के तौर पर- बुक्स, ड्रेसेस, एक्सेसरीज या जरूरत की चीजें।

बीते कुछ सालों में प्लांट्स गिफ्ट करने का ट्रेंड भी खूब देखा गया है। अब लोग बर्थडे एनिवर्सरी या किसी खास मौके पर शानदार फूलों वाले या इनडोर प्लांट्स वाले तोहफे देने लगे हैं। वैसे यह ट्रेंड हमारे एन्वायरमेंट के लिए भी काफी अच्छा है और इससे हमारे घर की खूबसूरती और सेहत दोनों में बढ़ोतरी होता है क्यों बहुत से प्लांट ऐसे हैं, जो हवा को साफ करने के लिए बेहतरीन हैं।

जबकि प्लांट प्रेमी के लिए ये गिफ्ट कुछ हटके है, लेकिन यही एक चीज नहीं है जो आप गिफ्ट कर सकते हैं, प्लांट्स के अलावा गार्डनिंग की बहुत सी चीजें हैं, जिन्हें गिफ्ट किया जा सकता है और ये काफी यूजफूल भी हैं। आइये आज आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे प्लांट्स जो इस क्रिसमस या नए साल पर आपके प्लांट लवर दोस्तों के लिए हो सकते हैं शानदार और जानदार गिफ्ट।

ये हैं कुछ खास प्लांट्स के नाम-

मनी प्लांट –   Money Plant
प्लांटर स्टैंड – Planter Stand
आर्टिफिशियल प्लांट्स – Artificial Plants
प्लांट कॉम्बो –  Plant Combo
हैंगिग प्लांटर्स – Hanging Planters
वॉल प्लांटर्स –    Wall Planters

मनी प्लांट (Money Plant)

Money Plant

तोहफे में देने के लिए सबसे अच्छा प्लांट है मनी प्लांट। कहते हैं कि इसे घर में लगाने से बरकत होती है। वैसे बरकत हो या न हो, ये प्लांट आपके घर के इंटीरियर्स को जरूर खूबसूरत बना सकता है। वैसे कहा तो ये भी जाता है कि खुद से खरीदा गया मनी प्लांट का पौधा सही नहीं होता, इसलिए इसे गिफ्ट में देना अच्छा होता है। इस खूबसूरत मनी प्लांट को आप लिविंग रूम, बेडरूम या घर के किसी भी कोने में सजा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि अब आप इसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

प्लांटर स्टैंड- (Planter Stand)

Planter Stand

बीते कुछ सालों में इनडोर प्लांट्स रखने का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है। अब लोग बालकनी के साथ-साथ लिविंग रूम, बेडरूम, किचन और यहां तक कि बाथरूम में भी प्लांट्स रखने लगे हैं। इनडोर प्लांट्स को थोड़ा एस्थेटिक लुक देने के लिए अब प्लांटर स्टैंड्स की मांग भी खूब बढ़ने लगी है। ये आपके प्लांटर्स को न सिर्फ सपोर्ट करते हैं, बल्कि आपके घर के इंटीरियर्स को भी बेहतर बनाते हैं। तो हुआ न ये, दोस्तों के लिए या खुद के लिए एक बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन।

आर्टिफिशियल प्लांट्स – (Artificial Plants)

plant artificial

क्रिसमस या न्यू ईयर गिफ्ट के लिए आप आर्टिफिशियल प्लांट के साथ भी जा सकते हैं। वैसे तो ये असली प्लांट नहीं होते, लेकिन इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये आर्टिफिशिल हैं। एक खास बात ये भी है कि इन प्लांट्स को असली प्लांट्स की तरह देखभाल और रखरखाव की जरूरत नहीं होती। इन्हें घर में कहीं भी रखा जा सकता है, जैसे किचन में, डाइनिंग टेबल पर, स्टडी टेबल या टीवी कैबिनेट पर। इन्हें असली प्लांट्स की तरह पानी या धूप की भी जरूरत नहीं होती।

प्लांट कॉम्बो (Plant Combo)

Plant Combo

अगर आपका कोई दोस्त प्लांट्स से कुछ ज्यादा ही प्यार करता है, तो उसे एक के बजाय दो प्लांट्स गिफ्ट करना कैसा रहेगा। पीस लिली और स्नेक प्लांट का ये कॉम्बो गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन है। ये हरे-हरे प्लांट्स न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि आंखों को सुकून भी देते हैं। वैसे अगर आप भी प्लांट लवर हैं, तो ये प्यारा सा गिफ्ट आप खुद को भी दे सकते हैं।

हैंगिग प्लांटर्स (Hanging Planters)

Hanging

आजकल परिवार छोटे होने की वजह से घर भी छोटे होने लगे हैं। तो अगर आप या आपके किसी दोस्त के घर पर प्लांट्स रखने की जगह नहीं है, तो उन्हें गिफ्ट करें ये हैंगिग प्लांटर्स। इन्हें आप किसी भी बालकनी, खिड़की या घर के किसी कोने में भी टांग सकते हैं और ये घर की जगह भी नहीं घेरेंगे। इन प्लांटर्स में आप कोई भी बेल वाले या फूल वाले पौधे लगा सकते हैं और ये देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं।

वॉल प्लांटर्स (Wall Planters)

Wall Planters

घर की दीवारों को सजाने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए वॉल प्लांटर्स भी एकदम बढ़िया गिफ्ट साबित हो सकते हैं। अलग-अलग साइज़ और डिज़ाइन में आने वाले ये वॉल प्लांटर्स घर की दीवारों को एक अलग और वाइब्रेंट लुक दे सकते हैं। इन्हें आप दोस्तों को गिफ्ट करने के साथ-साथ अपने घर को डेकोरेट करने के लिए खरीद सकते हैं।

Learn from ancestors the surefire way to live up to 100 years

अर्ली टू बेड एंड अर्ली टू राइज.. बचपन में हम सबने यह कविता पढ़ी है पर बड़े होकर कम लोग ही इसे फॉलो कर पाते हैं। वैसे यह केवल कही सुनी बात नहीं है। भारतीय ट्रडिशन के कुछ नियम वाकई हमारी लाइफ क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं। यह बात अब विज्ञान भी मानता है। कई डॉक्टर्स अब लंबी उम्र जीने के लिए पुरानी पद्धति पर जिंदगी जीने की सलाह दे रहे हैं। जैसे हमारे पूर्वज जीते थे। वैसे, तो इंडियन ट्रडिशन से कई चीजें सीखने वाली हैं। यहां 10 ऐसे नियम हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं।

भारतीय संस्कृति के ये 10 नियम अपनाकर हम बीमारियों से दूर रहकर लंबी उम्र जी सकते हैं।

वह पहला नियम बताती हैं ब्रह्म मुहूर्त में जागना। यानी सूरज निकलने से पहले जागना। सूर्योदय से पहले उठना हमारे हेल्थ के लिए बहुत अच्छा है। यह हमारे मेलानिन और कॉर्टिसॉल हॉरमोन को बैलेंस रखने में काफी अच्छा है। इससे हम खुश रहते हैं। ज्यादा देर से उठने वाले लोगों की अपेक्षा हमारे पास ज्यादा समय होता है। इससे हमारे काम करने की क्षमता भी बढ़ जाती है।

दूसरा नियम- ये बनाएं कि सुबह उठने के बाद अपने-अपने गॉड को धन्यवाद दें। आपके पास जो भी है उसके लिए धन्यवाद का भाव रखें। इससे मन उदास नहीं रहता। सूर्य, पृथ्वी, हवा, पानी, पेड़-पौधे इन सबके लिए ग्रैटिट्यूड रखें।

तीसरा नियम है– आसन, प्राणायाम, ध्यान, मुंद्रा, बंद, गतिस योग वगैरह नियमित रूप से करें।

चौथा नियम है- सूर्य को अर्घ्य देना। ऐसा करने से हमारी आंखें और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। Vit- D मिलता है।

पांचवा काम आप नहाने के बाद प्रार्थना करें। सुबह उठकर नहाने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है, हॉरमोन्स बैलेंस रहते हैं। साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य रहता है।

Learn from ancestors the surefire way to live up to 100 years

छठा नियम है जमीन पर बैठकर भोजन करना। पाल्थी मारकर या वज्र आसन में जमीन में बैठकर खाना खाने से पेट नहीं निकलता न ही मोटापा बढ़ता है। ऐसा करने जोड़ों में दर्द नहीं होता साथ ही एसिडिटी और पाचन की समस्या भी नहीं होती।

सातवां नियम- अपने हाथ से खाएं। छुरी-कांटा छोड़कर, साफ हाथों से खाना खाएं। यह भारत का पारंपरिक तरीका है। हमारे हाथ की उंगलियों में नर्व एंडिंग्स होती हैं। ये दिमाग से कनेक्टेड होती हैं। जब हम खाना छूते हैं तो दिमाग को सिग्नल मिलते हैं कि खाना आने वाला है। इससे हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम तैयार हो जाता है। छुरी-कांटे से खाने पर खाना शॉक की तरह से आता है तो डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें हो जाती हैं।

आठवां तरीका है- आयुर्वेद मसाज। घर्षण क्रिया सहित कई ऐसी मसाज हैं जो हमारी कई बीमारियां दूर कर सकती हैं।

नौवां नियम है- घर का बना खाना। भारत में बनने वाली ट्रडिशनल डिशेज में कई मसाले और हर्ब्स होते हैं। ये हमारी हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। पारंपरिक तरह से घर का बना खाना हमारी हेल्थ के लिए अच्छा होता है।

दसवां नियम है- परिवार का प्यार और बॉन्डिंग। पूरी दुनिया में परिवार टूट रहे है लेकिन जॉइंट फैमिली भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। जब आप डिप्रेशन, किसी परेशानी या अकेलेपन में होते हैं तब आपको परिवार की अहमियत पता चलती है।

Blood Clot Symptoms

शरीर में खून (Blood) का थक्का बनना काफी फायदेमंद साबित होचा है। ब्लड क्लॉट यानी खून का धक्का होने पर खून तरह पदार्थ से एक जेल में बदलने लगता है जिसका स्वरूप एक थक्के जैसा होता है। इसे थ्रोम्बोसिस भी कहते हैं। चोट या कहीं कट लग जाने की स्थिति में ब्लड क्लॉटिंग जरूरी होती है क्योंकि ये शरीर से ज्यादा खून निकलने से रोकता है पर जब ये क्लॉटिंग शरीर के अंदर नसों में होने लगती है तो खतरनाक बन जाती है। नसों की ब्लड क्लॉटिंग काफी ज्यादा खतरनाक होती है।

ब्लड क्लॉट कई तरह के होते हैं। ज्यादातर पैर के निचले हिस्से में ब्लड क्लॉटिंग देखने को मिलती है पर हाथ, हृदय, पेल्विस, फेफड़े, ब्रेन, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकती है। अलावा इसके नसों और धमनियों में भी ब्लड क्लॉट हो सकता है।

कोविड-19 के दुष्प्रभावों में से एक रक्त के थक्के जमना है, जिससे धमनियों में थक्का बनने का खतरा भी बढ़ जाता है, जिसके चलते दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. कोविड-19 के बाद के प्रभावों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग वायरस से संक्रमित हुए, उनमें करीब एक साल बाद खून के थक्के बनने का खतरा काफी ज्यादा पाया गया. इसके बाद की गई अन्य स्टडीज में भी इस बात की पुष्टि की गई कि कोरोना वायरस के कारण खून के थक्के बनने का खतरा काफी ज्यादा होता है जिसके कारण हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

नसों और धमनियों के जरिए शरीर में रक्त का संचार होता है। धमनियों में बनने वाले रक्त के थक्के को आर्टेरियल क्लॉट कहते हैं। आर्टेरियल क्लॉट की वजह से दर्द और लकवा हो सकता है। इसकी वजह से दिल का दौरा या स्ट्रोक भी हो सकता है। नसों में होने वाले ब्लड क्लॉट को वेनस क्लॉट कहा जाता है। इस तरह की क्लॉटिंग धीरे-धीरे बढ़ती है जो जानलेवा भी हो सकती है। मस्तिष्क में खून का थक्का बनने से खून का प्रवाह रुक जाता है जिसकी वजह से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

शरीर में खून का थक्का बनने पर कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती ना करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

आइए जानते हैं शरीर में दिखने वाले ब्लड क्लॉट के लक्षण-

ब्लड क्लॉटिंग के लक्षण (Blood Clot Symptoms)

Blood Clot Symptoms

स्किन का कलर बदलना

अगर कोई थक्का आपके हाथ या पैर की नसों को बंद कर देता है, तो वह नीले या लाल रंग के दिख सकते हैं। नसें डैमेज होने के कारण आपकी स्किन फीकी पड़ सकती है।

सूजन- जब कभी भी खून का थक्का आपके शरीर में ब्लड के फ्लो को रोकता या कम करता है तो यह कोशिकाओं में जमने लगता है जिससे इनमें सूजन आने लगती है। आपके हाथ या पेट में भी खून का थक्का बन सकता है. इसके ठीक होने के बाद, तीन में से एक व्यक्ति में सूजन बनी रहती है और कभी -कभी रक्त वाहिकाओं के डैमेज होने के कारण दर्द और घाव भी हो सकता है।

सीने में तेज दर्द

अगर आपको अचानक से छाती में तेज दर्द होता है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के अंदर बनने वाला खून का थक्का टूट चुका है. या यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपकी धामनियों में मौजूद खून के थक्के के कारण आपको हार्ट अटैक आ सकता है. ऐसा होने पर, आपको भी अपनी बाहों में दर्द महसूस हो सकता है, खासकर बाईं ओर.

सांस लेने में परेशानी

अगर आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो यह फेफड़ों और हृदय में क्लॉटिंग का संकेत हो सकता है। इसके के कारण आपके हार्टबीट ज्यादा बढ़ सकता है और आप बेहोश भी हो सकते हैं। इसे काफी गंभीर लक्षण माना जाता है।

खांसी का लगातार आना, थक्का बनने का है संकेत

लगातार आने वाली खांसी भी शरीर में खून का थक्का बनने का एक लक्षण है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर सीने में दर्द के साथ ही आपको सूखी खांसी या कभी-कभी बलगम या खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है तो जरूरी है कि आप जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं।

When Malaika Arora got furious on the news of her pregnancy

मुंबई: सेलेब्रेटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर आज तब चर्चा में आ गए जब एक वेबसाइट में खबर आई कि मलाइका प्रेग्नेंट हैं। इस खबर को सुनकर सभी हैरान हो गए थे। जबकि इस खबर के वायरल होते ही अर्जुन कपूर ने तुरंत रिएक्ट किया। उन्होंने उस खबर की स्क्रीनशॉट शेयर कर वेबसाइट को आड़े हाथों लिया और दोबारा पर्सनल लाइफ पर ऐसे कमेंट करने से मना किया। अर्जुन के बाद मलाइका ने इस पर रिएक्ट किया है। मलाइका ने अर्जुन के स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा कि ये बहुत ही खराब चीज है। इसके साथ ही मलाइका ने वेबसाइट को भी टैग किया है। मलाइका के इस पोस्ट को देखकर क्लीयर है कि वह भी इस खबर से काफी आहत है और वह भी नहीं चाहतीं हैं कि आइंदा ऐसा कुछ हो।

अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा इससे ज्यादा नीचे आप क्या जाएंगे या आप ऐसा करते रहते हैं। बहुत ही इनसेंसिटिव और अनैतिक है ऐसी कूड़े वाली न्यूज को लेकर। ये ऐसी खबरें लिखते रहते हैं क्योंकि हम इग्नोर करते थे इनकी अब तक की फेक खबरों को लेकर। यह बिल्कुल सही नहीं है और आगे भी आप हिम्मत ना करें दोबारा हमारी पर्सनल लाइफ के साथ खेलने का।

Malaika Arora in a sizzling avatar at the red carpet of Miss India Grand Finale 2022

 

बता दें कि मलाइका और अर्जुन दोनों ही अपने रिलेशनशिप के बारे में पहले ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते थे। पर कुछ समय से दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने लगे हैं। इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को हर ट्रोलिंग पर प्रोटेक्ट भी करते हैं। लेकिन इस बार अर्जुन अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए। इससे पहले जब मलाइका की उम्र और एक बच्चे की मां होने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था तब भी अर्जुन उनके सपोर्ट में आए थे।

मलाइका का नया शो आ रहा है मूविंग विद मलाइका। यह मलाइका का पहला शो है जिसके जरिए फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जान पाएंगे। इस शो में मलाइका अपने हर दिन की जानकारी देंगी। इसके साथ ही वह अपने हर रिश्ते के बारे में भी दिखाएंगी। फैंस मलाइका के परिवार वालों और करीबी दोस्तों को भी इस शो में देखेंगे। फैंस को उम्मीद है कि इस शो के जरिए उन्हें मलाइका और अर्जुन के रिश्ते के बारे में भी कुछ और बातें पता चलेगा।

वहीं, अर्जुन की बात करें तो उनके पास 03 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें कुत्ते, द लेडी किलर शामिल है। कुत्ते में अर्जुन के साथ राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा शर्मा और नसीरुद्दीन शाह खास किरदार में हैं। वहीं, दे लेडी किलर की बात करें तो वह इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे।

Disha Patani flaunted her curvy figure in black bikini

मुंबई: एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वह बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी कर्वी फिगर की मालकिन हैं। इस बार उन्होंने बाथरूम से अपनी एक Black Bikini वाली फोटो शेयर की है।

दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वह बॉलीवुड की बोल्ड अदाकाराओं में से एक हैं। फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी कर्वी फिगर की मालकिन हैं। इस बार उन्होंने बाथरूम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह मिरर सेल्फी ले रही हैं। दिशा ने अपनी इस तस्वीर से इंटरनेट का पारा जरूर बढ़ा दिया है। फैन्स उनकी हॉटनेस की तारीफें कर रहे हैं। खास बात ये है कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

डीवा लग रहीं दिशा

बाथरूम सेल्फी लेते हुए दिशा पाटनी ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया है। उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहना है जिसके ऊपर व्हाइट बाथरोब ले रखा है। टोन्ड बॉडी में वह डीवा लग रही हैं। नो मेकअप लुक में दिशा ने अपने बालों को गीला ररखा हुआ है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में दिया, ‘Eat your carbs’.

कृष्णा श्रॉफ ने क्या लिखा

तस्वीर शेयर करने के कुछ समय बाद ही उनके ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘यस मैम’। दिशा और कृष्णा के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग है। दोनों को कई बार आउटिंग पर देखा गया है। कृष्णा के अलावा अर्जुन कपूर और अलावा एफ ने उनकी फिटनेस की तारीफ की और तस्वीर को लाइक किया।

गलत थीं ब्रेकअप की खबरें

बता दें कि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि टाइगर और दिशा पाटनी अलग हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक वो अभी भी साथ हैं। दिशा लगभग हर दिन टाइगर के घर जाती हैं। काम से वक्त मिलते ही वह उनके और उनके परिवार के साथ समय बिताती हैं।

Ruckus over Aishwarya Rai Bachchan's 'lip kiss'

मुंबई: बॉलीवुड की हर दिल अजीज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी अदाकारी के साथ-लाथ अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह अपनी एक फोटो को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ऐश्वर्या राय की तस्वीर को नेटीजन्स एक तरह बेहद प्यारी और खूबसूरत बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरह कुछ उन्हें संस्कृति का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की नई तस्वीर पर बवाल बढ़ता ही नजर आ रहा हैं।

बेटी के होठों पर किस वाली फोटो पर हुई ट्रोल

16 नवंबर को ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस ने रात 12 बजे बेटी के जन्मदिन सेलिब्रेशन की एक फोटो पोस्ट की हैं। फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी का 11वां जन्मदिन मनाती हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में ऐश्वर्या अपनी बेटी के आराध्या के होठों पर किस कर रही हैं। फोटो शेयर करने के साथ ऐश्वर्या ने लिखा- ‘माय लव, माय लाइफ…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं…मेरी आराध्या।’ऐश्वर्या राय बच्चन की इसी तस्वीर पर नेटीजन्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया हैं।

Aishwarya Rai Bachchan

क्या कहना है लोगों का ?

सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग मां-बेटी के प्यार की नजर उतार रहे हैं। तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐश्वर्य़ा राय बच्चन को संस्कृति का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस को यह कहकर ट्रोल किया जा रहा हैं कि बेटा-बेटी को होठ पर किया जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। जबकि एक यूजर ने लिखा- आप ऐसे प्यार कर रही हैं ठीक हैं लेकिन ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए।

Kamal Haasan Birthday

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) बीते कई दशकों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं और करीब हर उम्र वर्ग के दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया हैं। कमल हासन आज अपना 68वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। कमल हासन की एक्टिंग और पॉलिटिकल लाइफ तो काफी ओपन रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत सी चीजें फैंस आज भी नहीं जानते।

शादी और तलाक का सिलसिला

कमल हासन की जिंदगी से अब तक कुल 05 लड़कियां का नाम जुड़ चुका हैं। उनकी पर्सनल लाइफ उतार चढ़ावों भरी रही हैं। कमल ने साल 1978 में वाणी गणपति से शादी की। यह शादी 10 साल चली और फिर 1988 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद कमल एक्ट्रेस सारिका के साथ डेटिंग करने लगे थे। कमल और सारिका ने साल 1988 में शादी कर ली। उनकी 02 बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं। फिर साल 2004 में सारिका से भी उनका तलाक हो गया।

कमल ने एक्ट्रेस श्रीविद्या के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था और शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हो गया। कुछ दिनों तक उनके रिलेशनशिप की खबरें उड़ीं पर यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। साल 1978 में कमल ने वाणी गणपति से शादी करके सबको हैरान कर दिया।

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं सारिका

जबकि वाणी के साथ भी कमल का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला और 10 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। कुछ वक्त बाद कमल हासन का नाम जुड़ा एक्ट्रेस सारिका के साथ। दोनों शादी करते उससे पहले ही सारिका प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने श्रुति हासन नाम की बेटी को जन्म दिया। दोनों ने इसके बाद शादी कर ली और उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम दोनों ने अक्षरा हासन रखा। इसके बाद साल 2004 में कमल और सारिका अलग हो गए।

कमल 13 साल तक Live In में रहे थे

कमल हासन लिव इन में रहने के लिए भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। उनका नाम 22 साल छोटी सिमरन बग्गा के साथ जुड़ा था। हालांकि इन खबरों की कभी कोई पुष्टि नहीं हुई और कुछ वक्त बाद सिमरन के किसी और से शादी करने की खबरें आईं। कमल हासन एक्ट्रेस गौतमी के साथ भी 13 साल तक लिव इन में रह चुके हैं।

 

When actress Tabu fell in love with the superstar of South..

मुंबई: 90 के दशक से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का दम दिखाने वाली अभिनेत्री तब्बू (Tabu) आज भी किसी से कम नहीं हैं। बीते कई दशक से इंडस्ट्री में अपना सिक्का चला रहीं लोकप्रिय अभिनेत्री तब्बू अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री का जन्म 04 नवंबर, 1970 को हैदराबाद के मुस्लिम परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस 90 के दशक से लेकर अब तक अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ तब्बू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। मीडिया में हमेशा यही चर्चा होती रही थी कि दो बार शादी के बंधन में बंध चुके नागार्जुन के साथ तब्बू का अफेयर तब्बू हुआ करता था और अभिनेत्री उनसे शादी करना चाहती थीं। ऐसे में हम तब्बू के जन्मदिन पर आज आपको इन दो दिग्गज कलाकारों की कहानी साझा कर रहे हैं-

अजय देवगन के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस करने वाली तब्बू का दिल साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के लिए धड़कता था। जी हां, हिंदी पट्टी के दर्शकों के दिल में एक अलग स्थान रखने वाले नागार्जुन और तब्बू का प्यार बहुत पुराना हैं। कहा तो यह भी जाता हैं कि तब्बू ने नागार्जुन से शादी के लिए 10 साल तक इंतजार भी किया था। सूत्रों के हवाले से दावा जाता हैं कि तब्बू का अफेयर संजय कपूर और साजिद नाडियाडवाला और फिर अक्किनेनी नागार्जुन के साथ शुरू हुआ था। बताया जाता हैं कि जिस वक्त नागार्जुन ने तब्बू को डेट करना शुरू किया था। उस वक्त तक अभिनेता का एक तलाक हो चुका था।

पहला तलाक होने के बाद नागार्जुन की जिंदगी में तब्बू की एंट्री होने से पहले ही वह अमला के साथ घर बसा चुके थे। वह दोनों ही एक-दूसरे के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे थे। शादी में रहते-रहते अभिनेता के दिल में तब्बू के लिए प्यार जाग उठा था और वह इस प्यार से इंकार नहीं कर पा रहे थे। वहीं तब्बू भी दो बार शादी कर चुके नागार्जुन को दिल दे बैठी थीं। हालांकि इस बारे में दोनों ने कभी कुछ बयां नहीं किया लेकिन प्यार ऐसी चीज होती हैं, जो छिपाने से भी नहीं छिपती हैं। सूत्रों के हवाले से, नागार्जुन से अपने रिश्तों को लेकर तब्बू काफी सीरियस थीं। अब एक्टर शादीशुदा थे जिस वजह से इनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था।

When actress Tabu fell in love with the superstar of South..

यहां तक कहा जाता था कि दोनों के अफेयर की खबर नागार्जुन की पत्नी अमला को भी पता था। तब्बू उनके घर भी आया जाया करती थीं। कहा जाता हैं कि नागार्जुन और तब्बू दोनों ने करीब 10 साल तक डेट किया था। दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था लेकिन बाद में यह टूट गया। क्योंकि तब्बू को समझ आ गया था कि उनके लिए तो नागार्जुन अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में उनका पीछे हट जाना ही सही हैं। इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं हैं। वैसे भी वह रिलेशन में स्टेबिलिटी चाहती थीं, जो कि इसमें नहीं थी। वहीं, नागार्जुन भी उन्हें शादी की गारंटी नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में इनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई।

Do not do these 5 things even by mistake, if there is doubt on them, the loss in the relationship will be a little less

प्रतीक को शक है कि उनकी पार्टनर रश्मि किसी और के साथ भी रिलेशन में हैं। वह आपसे छुपकर किसी और के साथ रिश्ता(Relation) बढ़ा रही हैं। वह प्यार आपको दिखा रही हैं पर इसका अहसास किसी और को भी करा रही हैं।

ये अहसास केवल प्रतीक का संदेह भर है। अभी उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है। मगर इस एक शक भर ने उनके रिलेशन को बिल्कुल खराब कर दिया है। वह अब रश्मि से अलग होने वाले हैं, जबकि रश्मि का कहीं और रिश्ता था ही नहीं।

क वाली गलती अक्सर कई पुरुष कर देते हैं। उन्हें अपनी पार्टनर का किसी से बात करना और हंस लेना भर अच्छा नहीं लगता है। वो इसे पहले शक और फिर बेवफाई का नाम देते हैं और फिर कोई ना कोई ऐसा काम कर देते हैं, जिससे उनके रिश्ते पर खराब असर पड़ता है।

बेवफा होने का शक

अगर आपको भी गर्लफ्रेंड से ये दिक्कत है कि वो आपके पीछे किसी और से प्यार में पड़ी हैं तो खुद को बेवकूफ ना बनने दें। लेकिन साथ ही ऐसा कुछ भी ना कीजिए कि सिर्फ शक के कारण आपका रिश्ता खराब हो जाए। ऐसे हालात में क्या किया, जाए क्या नहीं, आइये जानते हैं-

1. बदले की भावना गलत

भरतीय पुरुषों में मेल ईगो का डोज हमेशा से ज्यादा ही रहा है। ऐसे में जब भी उन्हें ये शक होता है कि पार्टनर उनके साथ-साथ किसी और के साथ भी रिश्ता निभा रही है तो वो उन्हें सजा देने निकल पड़ते हैं।

वो सही-गलत की जांच किए बिना ही पार्टनर को सबक सिखाने वाले अंदाज में आ जाते हैं। कह सकते हैं कि बिना कुछ भी जांचे समझे वो दुनियाभर को बताने लगते हैं कि उनकी पार्टनर बेवफा है। वो किसी के काबिल नहीं है।

कई लोग तो सोशल मीडिया तक पर ये मामला शेयर कर देते हैं। लेकिन सोचिए जरा अगर आपका शक बेबुनियाद हुआ तो। तो आपका ये प्यारा रिश्ता भी आपके हाथ से निकल जाएगा। इस रिश्ते को बचाने के लिए थोड़ा सबूत ढूंढिए तब आगे बढ़िए।

2. दोस्तों को हरगिज ना बताएं

सिर्फ शक होने भर से आप इतना न दुखी हो जाएं कि अपने दुःख दर्द सारे दोस्तों से साझा कर लें। ध्यान दें, सब आपके ऐसे दोस्त नहीं होंगे जो आपका राज अपने तक ही रखें।

वो आपकी बात किसी और को बता सकते हैं और ये बात बेवजह पूरी दुनिया के कानों में पड़ सकती है। जबकि अगर आपकी पार्टनर गलत हैं भी तो उनकी ऐसी बात दुनिया को बताने की जरूरत नहीं है।

आप उनके दिए प्यार की खातिर भी शांत रह सकते हैं। ये रिश्ते से निकलने का आसान तरीका होगा।

3.अचानक से रिश्ते में सही नहीं

आपको अपने पार्टनर पर बेवफाई का शक है। आपको अभी कोई भी पक्की बात नहीं पता है लेकिन फिर भी आप निर्णय पर आ गए हैं कि आप दोनों को अलग हो जाना चाहिए।

आपने अपनी तरफ से ब्रेकअप कर भी दिया है। लेकिन इस जगह पर आप गलत हैं। आप उनसे सामने बैठकर बात कीजिए। उनका जवाब सुनिए, खुद चीजें परखिए और तब निर्णय लीजिए। अगर बिना सोचे-समझे निर्णय ले रहे हैं तो आप सही नहीं हैं।

सिर्फ सोचते ही ब्रेकअप सोचना सही नहीं है। बल्कि इससे पहले मामले को पूरा समझिए, तब बात कीजिए।

4.उनके पार्टनर से बात

If your girlfriend is angry then never say these five things..

कई लोग ऐसा करते हैं कि जब उन्हें अपने पार्टनर पर बेवफाई का शक होता है तो वो पार्टनर से तो नाराज होते ही हैं। लेकिन साथ में पार्टनर के तथाकथित पार्टनर से भी पूरी नाराजगी दिखाते चलते हैं।

वो उनके घर तक पहुंच जाते हैं या फिर ऑफिस भी। अपने पार्टनर से सवाल पूछते ही हैं उनके पार्टनर से भी खराब व्यवहार करते हैं।

जबकि पार्टनर के पार्टनर तो आपके लिए एक अजनबी हैं। आपके लिए आपकी पार्टनर जिम्मेदार हैं और आप सिर्फ उन्हीं से पूछ सकते हैं, किसी और से नहीं।

5. समझदार दोस्त ढूंढिए

ये वो स्थिति है जब आपको किसी अच्छे और समझदार दोस्त से सुझाव की जरूरत होगी। आपको ये बात सारे दोस्तों को नहीं बतानी है बल्कि सिर्फ उन दोस्त को बताएं जो आपको इस स्थिति से निकलने में आपकी मदद कर सकते हैं।

अगर वो कुछ खास न कर पाएं तो कम से कम आपको मानसिक सहयोग दे पाएं। ऐसा दोस्त आपको ढूंढना होगा जो आपको स्थिति से निकलने और इसको समझदारी से हैंडल करने में मदद करें।

इसके लिए आप अपने परिवार में से भी किसी को चुन सकते हैं। बड़ा भाई या बहन। ये लोग भी आपको सही रास्ता चुनने में मदद करेंगे और आप सही निर्णय ले पाएंगे।