Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Category Archives: Fashion

Healthy Hair: Make your hair healthy in winter with kitchen items
Healthy Hair: आप इस बात से अंजान होंगी कि आपके अपने घर के रसोई में कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जिनके फायदे के बारे में आपको पता नहीं होता।

बालों की सही देखरेख न होने के चलते दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है। स्पिल्ड एंडस से छुटकारा पाने के लिए इन splecial टिप्स को ज़रूर फॉलो करें।

बालों को स्वस्थ बनाने के लिए हम कई तरीक के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं। जो बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचाने का भी काम करते हैं। इससे स्पिल्ट एंडस की समस्या बढ़ने लगती है और उसका प्रभाव हेयर ग्रोथ पर दिखने लगता है। बालों की शाइन खो जाती है और दोमुंहे बालों से रूखापन दिखने लगता है। डल, फ्रीजी और टूट रहे बालों को पोषण प्रदान करने के लिए हमें कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।

जानते हैं, वो आसान दिप्स जिससे आप दोमुंहे बालों कर समस्या से बच सकती हैं।

स्प्लिट एंड्स क्या होते हैं (split ends)

स्प्लिट एंड्स बालों के टिप पर होते हैं। दरअसल, हेयर एंडस पर मौजूद क्यूटिकल की एक मज़बूत परत जब हट जाती है, तो उस वक्त टिप्स पर स्प्लिट एंड्स नज़र आने लगते हैं। टिप्स पर पहले ये दो हिस्सों में फिर तीन से चार हिस्सों में भी बंटे हुए नज़र आने लगते हैं। दो मुंहे बाल बनने से उनके टूटने की समस्या भी बढ़ने लगती है।

दोमुंहे बालों की समस्या को सुलझाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो (how to prevent split ends)

1. बालों को रेगुलर ट्रिम करें

अगर आपके बाल दोमुंहे नज़र आ रहे हैं, तो उन्हें नियमित तौर पर ट्रिम करके उनकी ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, उन बालों को रिपेयर करना संभव नहीं होता है, जिसका प्रभाव बालों की लेंथ पर दिखने लगता है। अगर आप बालों को ज्यों का त्यों छोड़ दते है। तो बालों में रफलेस बढ़ने लगती है। रेगुलर ट्रिम होने से बाल शाइनी और हेल्दी बने रहते हैं। इससे बालों का विकास अपनी गति से होने लगता है।

2.हेयर स्टाइलिंग से बचें

रोज़ाना बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल का प्रयोग करने से बचें। इससे स्पिल्ट एंडस बढ़ने लगते हैं और बालों की रूटस को नुकसान पहुंचने लगता है। नजीतन बाल दोमुहे होकर झड़ने लगते हैं। हीट.स्टाइलिंग टूल का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करके और रेगुलर हेयर ट्रिमिंग से बाल पहले जैसे मुलायम और शाइनी बने रहते हैं। इसके अलावा आप हेयर सीरम भी उपयोग कर सकते हैं, जो बालों की खोई चमक और रूखेपन को दूर रखते हैं। बालों को नया लुक देने के लिए उस तरह के हेयर स्टाइल्स को अपनाएं, जिससे आपके बालों को ज्ञटाइल करने के लिए टूल्स का इस्तेमाल न हो।

इनहे ट्राई करे:
3. हेयर मास्क को करें हेयर केयर रुटीन में शामिल

इस समस्या से निपटने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल ज़रूरी है। इसके लिए एक चम्मच एवोकाडो में दो चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब समान मात्रा में ऑलिव ऑयल को एड करें। इससे जब एक क्रीमी पेस्ट बन जाए, तो उसे बालों की जड़ों और लैन्थ दोनों पर ही पूर्ण रूप से अप्लाई करें। 30 से 45 मिनट तक लगे रहने के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। इससे बालों का रूखापन दूर होने लगेगा। सप्ताह में दो से तीन बार अप्लाई करें। एवोकाडो में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और फोलिक एसिड बालों को मज़बूत बनाकर ग्रोथ में सहायक साबित होते हैं। इससे दो मुंहे बालों की समस्या कम होती है।

4. हेल्दी बालों के लिए जरूरी है हेल्दी डाइट

Hair tips

आपको डाइट में सामान्य बदलाव करने की ज़रूरत है। डाइट में बीटा कैरोटीन की मात्रा को बढ़ाएं। इसके अलावा विटामिन्स और मिनरल्स आपके शरीर के अलावा बालों की सेहत के लिए भी ज़रूरी है। स्पिल्ट एंडस की समस्या से बचने के लिए पत्तेदार साग, नट्स और अंडे को डाइट में शामिल करें। जो स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बाल टूटने से भी रोकता हैं।

5. ऑयलिंग से मिलेगा labh

बालों को दोमुहे बनने से रोकने के लिए ट्रिम करना ज़रूरी हैं। ट्रिम करने के अलावा बालों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए जड़ों में ऑयलिंग करें। इससे बालों को पोषण मिलने लगता है। साथ ही रूखे और बेजान दिखने वाले बालों में नमी बरकरार रहती है। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। बालों में सप्ताह में दो से तीन बार तेल लगाएं। इससे बालों का टेक्सचर भी सुधरने लगता है। ऑयलिंग के लिए आप एसेंशियल ऑयल की कुछ बंदों को नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं।

अगर आप रोज़ाना बालों पर नए प्रकार के शैम्पू और कंडीशनर को अप्लाई करेंगी, तो इसका प्रभाव बालों की ग्रोथ पर दिखने लगता है। इससे फॉलिकल्स कमज़ोर होंगे और बाल झड़ने की समस्या बनी रहेगी। ऐसे में बालों पर नेचुरल प्रोडक्टस का अप्लाई करें। ध्यान रखें कि आंवला, शिकाकाई औरीठा जैसे पदार्थ बालों को जड़ों से मज़बूत बनाते हैं। इन्हें प्रयेग करके बाल झड़ने और स्पिल्ट एंडस की समस्या दूर होगी।

these two types of face packs will give new life to your face

गर्मी के मौसम में त्वचा की देखभाल ना की जाए तो चेहरा बेजान सा हो जाता है, जलन और खुजली जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। ऐसी परेशानियों से बचने के लिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां आपको दो तरह से बनने वाले फेस पैक के बारे में बता रहे हैं। जिसे लगाने पर स्किन मोती की तरह चमक उठेगी। साथ ही जब आप धूप में जाएंगी तो सनबर्न से भी बचाव होगा।

पुदीना से फेस पैक

पुदीना स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसका असर ठंडा होता है। ऐसे में चेहरे पर ठंडक बनाए रखने के लिए पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी स्किन टाइप के लिए पुदीना कारगर होता है। गर्मी में धूप की वजह से स्किन पर होने वाली जलन और खुजली से भी राहत मिलती है। यह त्वचा की ड्रायनेस को भी कम करने में मदद करता है। इस पैक को लगाने के लिए पुदीने को मैश करें और इसमें शहद मिलाएं। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर इसे साफ पानी से धो लें।

अजब तरबूज के गजब फेस पैक

गर्मियों में तरबूज भरपूर मिलता है। इसे खाने से स्किन हाइड्रेट होती है। इसे आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इसे लगाने पर स्किन में नमी बनी रहची है। धूप में जाने से पहले जब आप इसे लगाते हैं तो स्किन सनबर्न से बची रहती है। इसी के साथ स्किन पर ठंडक और तरोताजगी बनी रहती है। इसकी मदद से फेस पैक बनाने के लिए तरबूज का रस निकाल लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के लिए पैक को लगाए रखें और फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए चेहरे को साफ पानी से धो लें। ये दो तरीके से गर्मियों में आपका चेहरा झुलसने से बचेगा साथ ही साथ स्किन की फ्रेसनेस को कर फील सकेंगी।

'Shahnaz' the most successful name in the field of herbal cosmetic products

शहनाज हुसैन (Shahnaz Hussain) को कौन नहीं जानता, हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के क्षेत्र में इनका नाम व काम सर्वश्रेष्ठ है। आज सिर्फ नाम से ही इनके प्रोडक्ट हाथों-हाथ बिकते हैं।

पहली महिला उद्यमी: शहनाज हुसैन हमारे देश की पहली ऐसी महिला उद्यमी है, जिनका नाम ही उनका ब्रांड बन गया लेकिन इस सफलता तक पहुंचने की राह उनके लिए काफी संघर्ष भरी रही।

पदम श्री से सम्मानित: शहनाज हुसैन ” शहनाज हुसैन ग्रुप की फाउंडर, चेयर पर्सन तथा एमडी हैं। इस हर्बल मूवमेंट ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर बनाया है। साल 2006 में व्यापार और उद्योग क्षेत्र में उनके कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पदम श्री से सम्मानित किया गया था।।

बुलंद हौसला: शहनाज हुसैन की 14 साल की उम्र में सगाई तथा 15 की छोटी सी उम्र में शादी हो गई थी, छोटी उम्र में जिम्मेदारियों का बोझ पड़ गया था। लेकिन फिर भी उन्होंने तय कर लिया था कि वह सिर्फ हाउसवाइफ बनकर नहीं रहेगी। इसलिए उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया।

मंजिल की तरफ एक कदम: शहनाज के पति तेहरान में पोस्टेड थे, तभी उन्होंने आयुर्वेद की पढ़ाई की। इसके बाद कॉस्मेटिक थेरेपी की ट्रेनिंग ली, ब्यूटी टेक्निक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जर्मनी में इसी से जुड़े कोर्स भी किए और सन 1971 में शहनाज भारत लौटी और उन्होंने अपने कॉस्मेटिक फ्रॉम की शुरुआत की। यह शुरुआत उन्होंने अपने घर के बरामदे में ठेला लगाकर की।।

सफल स्टार्टअप: कुछ साल बाद शहनाज एक मशहूर ब्रांड बन गई। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका स्टार्टअप इतना सफल होगा । भारत के बाद उनके प्रोडक्ट को अन्य मुल्कों में भी पहचान मिली।

क्यों है इतने ख़ास: लोगों की खास पसंद होने का एक कारण उनके प्रोडक्ट का नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने होना भी है ।
वह भले ही एक भरे पूरे परिवार से ताल्लुक रखती थी लेकिन 70 से 80 के दशक में अपने आप को एक महिला उद्यमी के तौर पर स्थापित करना बहुत मुश्किल काम था।

एक मुश्किल दौर : 1999 में उनके पति का निधन हो गया। 2008 में उनके बेटे समीर हुसैन का भी निधन हो गया। अब उनके काम को उनकी बेटी नीलोफर आगे बढ़ा रही है ।

व्यापार क्षेत्र: आज इनके 400 से ज्यादा फ्रेंचाइजी क्लीनिक पास को दुकानें हैं इस ग्रुप के 138 देशों में करीब डेढ़ लाख स्टोर हैं ।

अवॉर्ड लिस्ट: इनको मिलने वाले पुरस्कार- इमेज इंडिया अवार्ड, 1985 राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार द मिलेनियम मेडल ऑफ ऑनर इसके अलावा और भी पुरस्कारों से इन्हें नवाजा गया है।

Do not do these 5 things even by mistake, if there is doubt on them, the loss in the relationship will be a little less

प्रतीक को शक है कि उनकी पार्टनर रश्मि किसी और के साथ भी रिलेशन में हैं। वह आपसे छुपकर किसी और के साथ रिश्ता(Relation) बढ़ा रही हैं। वह प्यार आपको दिखा रही हैं पर इसका अहसास किसी और को भी करा रही हैं।

ये अहसास केवल प्रतीक का संदेह भर है। अभी उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है। मगर इस एक शक भर ने उनके रिलेशन को बिल्कुल खराब कर दिया है। वह अब रश्मि से अलग होने वाले हैं, जबकि रश्मि का कहीं और रिश्ता था ही नहीं।

क वाली गलती अक्सर कई पुरुष कर देते हैं। उन्हें अपनी पार्टनर का किसी से बात करना और हंस लेना भर अच्छा नहीं लगता है। वो इसे पहले शक और फिर बेवफाई का नाम देते हैं और फिर कोई ना कोई ऐसा काम कर देते हैं, जिससे उनके रिश्ते पर खराब असर पड़ता है।

बेवफा होने का शक

अगर आपको भी गर्लफ्रेंड से ये दिक्कत है कि वो आपके पीछे किसी और से प्यार में पड़ी हैं तो खुद को बेवकूफ ना बनने दें। लेकिन साथ ही ऐसा कुछ भी ना कीजिए कि सिर्फ शक के कारण आपका रिश्ता खराब हो जाए। ऐसे हालात में क्या किया, जाए क्या नहीं, आइये जानते हैं-

1. बदले की भावना गलत

भरतीय पुरुषों में मेल ईगो का डोज हमेशा से ज्यादा ही रहा है। ऐसे में जब भी उन्हें ये शक होता है कि पार्टनर उनके साथ-साथ किसी और के साथ भी रिश्ता निभा रही है तो वो उन्हें सजा देने निकल पड़ते हैं।

वो सही-गलत की जांच किए बिना ही पार्टनर को सबक सिखाने वाले अंदाज में आ जाते हैं। कह सकते हैं कि बिना कुछ भी जांचे समझे वो दुनियाभर को बताने लगते हैं कि उनकी पार्टनर बेवफा है। वो किसी के काबिल नहीं है।

कई लोग तो सोशल मीडिया तक पर ये मामला शेयर कर देते हैं। लेकिन सोचिए जरा अगर आपका शक बेबुनियाद हुआ तो। तो आपका ये प्यारा रिश्ता भी आपके हाथ से निकल जाएगा। इस रिश्ते को बचाने के लिए थोड़ा सबूत ढूंढिए तब आगे बढ़िए।

2. दोस्तों को हरगिज ना बताएं

सिर्फ शक होने भर से आप इतना न दुखी हो जाएं कि अपने दुःख दर्द सारे दोस्तों से साझा कर लें। ध्यान दें, सब आपके ऐसे दोस्त नहीं होंगे जो आपका राज अपने तक ही रखें।

वो आपकी बात किसी और को बता सकते हैं और ये बात बेवजह पूरी दुनिया के कानों में पड़ सकती है। जबकि अगर आपकी पार्टनर गलत हैं भी तो उनकी ऐसी बात दुनिया को बताने की जरूरत नहीं है।

आप उनके दिए प्यार की खातिर भी शांत रह सकते हैं। ये रिश्ते से निकलने का आसान तरीका होगा।

3.अचानक से रिश्ते में सही नहीं

आपको अपने पार्टनर पर बेवफाई का शक है। आपको अभी कोई भी पक्की बात नहीं पता है लेकिन फिर भी आप निर्णय पर आ गए हैं कि आप दोनों को अलग हो जाना चाहिए।

आपने अपनी तरफ से ब्रेकअप कर भी दिया है। लेकिन इस जगह पर आप गलत हैं। आप उनसे सामने बैठकर बात कीजिए। उनका जवाब सुनिए, खुद चीजें परखिए और तब निर्णय लीजिए। अगर बिना सोचे-समझे निर्णय ले रहे हैं तो आप सही नहीं हैं।

सिर्फ सोचते ही ब्रेकअप सोचना सही नहीं है। बल्कि इससे पहले मामले को पूरा समझिए, तब बात कीजिए।

4.उनके पार्टनर से बात

If your girlfriend is angry then never say these five things..

कई लोग ऐसा करते हैं कि जब उन्हें अपने पार्टनर पर बेवफाई का शक होता है तो वो पार्टनर से तो नाराज होते ही हैं। लेकिन साथ में पार्टनर के तथाकथित पार्टनर से भी पूरी नाराजगी दिखाते चलते हैं।

वो उनके घर तक पहुंच जाते हैं या फिर ऑफिस भी। अपने पार्टनर से सवाल पूछते ही हैं उनके पार्टनर से भी खराब व्यवहार करते हैं।

जबकि पार्टनर के पार्टनर तो आपके लिए एक अजनबी हैं। आपके लिए आपकी पार्टनर जिम्मेदार हैं और आप सिर्फ उन्हीं से पूछ सकते हैं, किसी और से नहीं।

5. समझदार दोस्त ढूंढिए

ये वो स्थिति है जब आपको किसी अच्छे और समझदार दोस्त से सुझाव की जरूरत होगी। आपको ये बात सारे दोस्तों को नहीं बतानी है बल्कि सिर्फ उन दोस्त को बताएं जो आपको इस स्थिति से निकलने में आपकी मदद कर सकते हैं।

अगर वो कुछ खास न कर पाएं तो कम से कम आपको मानसिक सहयोग दे पाएं। ऐसा दोस्त आपको ढूंढना होगा जो आपको स्थिति से निकलने और इसको समझदारी से हैंडल करने में मदद करें।

इसके लिए आप अपने परिवार में से भी किसी को चुन सकते हैं। बड़ा भाई या बहन। ये लोग भी आपको सही रास्ता चुनने में मदद करेंगे और आप सही निर्णय ले पाएंगे।

The new look of Ajay and Kajol's darling Nysa Devgan stunned the fans

मुंबई: सिनेमा जगत के एक्शन हीरो अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल दोनों ही इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। काजोल और अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी काफी एक्टिव हैं। वहीं, बॉलीवुड के इस कपल की बेटी Nysa Devgan भी किसी से कम नहीं।

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) बेशक अभी फिल्मी दुनिया से दूर हों पर अक्सर वह खबरों में छाईं रहती हैं। छोटे से ही सभी ने न्यासा को देखा है, लेकिन अब न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी हैरत में हैं। सोशल मीडिया न्यासा देवगन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Nysa Devgan का दिलकश अंदाज

दरअसल, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने न्यासा देवगन की लेटेस्ट फोटोज साझा की हैं। फोटोज में न्यासा के अंदाज देख लोग दंग रह गए हैं। न्यासा की फोटोज को साझा करते हुए, अनीता ने उनके लुक के बारें में बताया है। तस्वीरों में Nysa बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। न्यासा ने यह आउटफिट दिवाली पार्टी में पहना था।

न्यासा के फैंस ने लुटाया जबरदस्त प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita Dongre (@anitadongre)

इस बात से हर कोई जानता है न्यासा देवगन बचपन से ही ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। कभी अपने रंग के कारण से तो कभी अपने लुक्स के चलते उन्हें अलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन न्यासा देवगन के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों की बोलती बंद कर दी। वहीं लोगों ने भी न्यासा के इस लुक को काफी पसंद किया और कमेंट कर उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसकी प्यारी स्माइल है बिल्कुल मां की तरह। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खूबसूरत ड्रेस और खूबसूरत न्यासा। Nysa Devgan के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी तक उनके बॉलीवुड डेब्यू पर किसी भी तरह की जानकारियां सामने नहीं आई है।

Janhvi Kapoor in saree on Diwali

मुंबई: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जितना फिल्मों में एक्टिव रहती हैं उतनी ही सोशल मीडिया पर भी नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने ग्लैमरस अंदाज में फैंस को बधाई दी है।

Janhvi Kapoor in saree on Diwali

जाह्नवी कपूर ने साड़ी पहन कर फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है।

Janhvi Kapoor in saree on Diwali

सिल्वर कलर की साड़ी में जाह्नवी कपूर किलर पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड मेकअप और ओपन हेयर से कंप्लीट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

Janhvi Kapoor in saree on Diwali

इस पोस्ट के साथ जाह्नवी कपूर ने कैप्शन देते हुए अपने फैंस को दिवाली की ढेर सारी बधाईयां दी हैं। इस पर एक फैन ने रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘हमारी दिवाली तो आपको देखकर मन गई है’।

Janhvi Kapoor in saree on Diwali

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर आखिरी बार ‘गुडलक जैरी’ में नजर आई थीं। इसके बाद अब जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Mili’ में दिखाई देंगी।

फोटो सौजन्य- गूगल

Take special tips for festive season makeup looks from Anushka Sharma and Ananya Panday

हमेशा से ही हर तरह के Make Up लुक के लिए स्मोकी आंखें काफी ट्रेंडी रही है। इस फेस्टिव सीजन में अपने मेकअप लुक के साथ कुछ नया ट्राई करें। चाहे आप इसे लाइट रखना पसंद करती हों या ड्रामेटिक और बोल्ड रखना चाहती हों, यहां सबसे अच्छे लुक हैं जो आपको इस फेस्टीव सीजन में जरूर ट्राई करने चाहिए। आप चाहे किसी फेस्टिव पार्टी में शामिल हो रही हों या किसी फंक्शन की रस्म के लिए जाना चाहती हों, अपने मेकअप लुक को प्वाइंट पर रखें। इस सीजन में, अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज से इंस्पायर्ड होकर दिवाली पर इन लुक्स को ट्राई करें।

अगर आप मेकअप के लिए कम से कम मेहनत करना पसंद करती हैं तो यह मेकअप लुक आपके लिए बिल्कुल सही है। अनन्या पांडे का शानदार मिनिमल मेकअप लुक किसी पार्टी के लिए एकदम सही है। अनन्या की तरह आई लाइनर का एक स्ट्रोक, मस्करा और न्यूट्रल लिप शेड, बल्श का हल्का सा टच आपको दिवाली पार्टी के लिए तैयार कर देगा।

बोल्ड रेड लिप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri)

रेड लिप्स हमेशा से एक मेकअप स्टेपल है जो आपकी लुक में चार चांद लगा देते हैं। चाहे आप सिंपल आउटिंग के लिए जा रही हों या देर रात की कार्ड पार्टी के लिए तैयार हो रही हों, इस त्योहारी मौसम में, बोल्ड रेड लिप्स के साथ स्टाइलिश बनें। इस तरह के लुक के लिए हाइलाइटेड बेस के साथ मिनिमल आई मेकअप करें और लास्ट में रेड लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा करें।

कोहल रिम्ड लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

फेस्टिव सीजन के लिए एक अच्छा कोहल रिम्ड लुक काफी जरूरी है और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस लुक के लिए हम सभी को इंस्पायर कर रही हैं। इस लुक के लिए आपको काजल और मस्कारा की सबसे अधिक जरूरत है। एक न्यूट्रल आईशैडो बेस चुनें और फिर आई लीड और वॉटरलाइन पर काजल का लाइट स्ट्रोक अप्लाई करें। मस्कारा के साथ लैशेज में कुछ ड्रामा जोड़ें। इस तरह के मेकअप लुक के साथ लाइट पिंक या न्यूड लिप कलर चुनें।

Alia wrote on her outfit at the promotions of 'Brahmastra' - Baby on Board

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। वह अपने प्रेग्नेंसी को एंजॉय करने के साथ ही लगातार काम पर भी ध्यान दे रही हैं। अभिनेत्री ब्रह्मास्त्र के मद्देनजर सुर्खियों में बनी हुई है ही साथ ही आलिया अपने प्रेग्नेंसी ग्लो और लुक्स के कारण भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। इस वक्त फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आलिया ने अपने अलग आउटफिट से सबको अपनी ओर आकर्षित किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी पेज से शेयर किए गए वीडियो में अलिया पिंक कलर की कुर्ती और शरारा में नजर आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने नफासत के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है। प्रेग्नेंसी ग्लो से आलिया का चेहरा चमक आ रहा है। फिलहाल, यहां सबसे दिलचस्प बात ये रही कि आलिया के पूरे आउटफिट को ध्यान से देखा जाए तो उसमें कढ़ाई के साथ ही लिखा हुआ भी दिखाई दे रहा है।

आलिया भट्ट के पूरे आउटफिट में गोल्डन गोटे से कई जगह पर LOVE लिखा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सबसे खास का था उनके बैक पर लिखा हुआ- Baby on Board। एक्ट्रेस अपने आउटफिट पर लिखे Baby on Board को फ्लॉन्ट करती भी दिखाई दीं। इस दौरान रणबीर कपूर के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस दौरान नागार्जुन, मौनी रॉय समेत करण जौहर और एस एस राजामौली भी मौजूद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रमोशन के वक्त का एक और वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर को तेलुगू बोलते देखा जा सकता है। दूसरी तरफ, आलिया भट्ट ने भी स्टेज पर गाना गाकर इवेंट में चार चांद लगा दिए। बात करें ब्रह्मास्त्र की तो इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

Rhea Chakraborty

बारिश के मौसम में बहुत ह्यूमिडिटी रहती है। इस मौसम में गर्मी के साथ काफी पसीना आता है। इस मौसम में कहीं बाहर जाना होता है तो मेकअप (Beauty Tips) का भी ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो मेकअप पसीने के साथ बहने लगता है। हम आपको आज बताएंगे की उमस होने पर कैसे मेकअप करें जिससे पसीने से मेकअप खराब ना हो और चेहरे का लुक खराब ना दिखे।

लाइट मेकअप

ह्यूमिडिटी भरे सीजन में हैवी मेकअप से बेहतर है हल्का मेकअप करें। इससे मेकअप खराब होने का हैडेक भी नहीं होगा। हल्के मेकअप के लिए बस एक बीबी क्रीम और थोड़ा कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। मैट फिनिश फाउंडेशन के साथ कोई कॉम्पैक्ट लगा सकते हैं। इससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और गर्मी के कारण मेकअप खराब भी नहीं दिखेगा।

बेस्ट क्वालिटी

पसीने की वजह से काजल और आईलाइनर फैल जाता है। वो बहुत खराब लगने लगता है। बेस्ट क्वालिटी का वाटरप्रूफ मेकअप का सामान खरीदें। खासतौर पर काजल और आईलाइनर ऐसा हो जो पानी या पसीने से फैले नहीं।

वाटरप्रूफ लिपिस्टिक

कई बार पसीना पोछने के कारण लिपस्टिक भी फैल जाती है। इस समस्या से बचने के लिए लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक खरीदें। इस मौसम में क्रीमी की जगह मैट फिनिश वाली लिपिस्टिक लें। मार्केट में कई ऐसे ब्रांड हैं जिनकी लिपिस्टिक वाटरप्रूफ हैं।

हेयर स्टाइल

उमस वाले मौसम में ओपन हेयर वाला स्टाइल ना रखें। कोशिश करें अपने बालों के हिसाब से कोई पोनी टेल या ऐसा हेयर स्टाइल बनायें जिसमें बालों को बांध सकें।

कॉम्पैक्ट पाउडर

इस मौसम में अपने साथ एक अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर साथ रखें। इससे कभी भी फेस को टच अप करके एकदम फ्रेश लुक पा सकते हैं। अगर पसीना आ जाये तो उसके पफ से पसीना हटा सकते हैं।