Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Category Archives: Beauty

Along with dieting to keep the body in shape, this method will keep you carefree

हर महिला की पहली ख्वाहिश होती है कि उसका शरीर सही आकार या शेप में ढला रहे। शरीर को एक परफेक्ट वजन व शेप में रखने के लिए हर कोई अलग अलग तरीके अपनाता है। लेकिन एक सर्वे के मुताबिक महिलाएं इस मसले पर ज्यादा फिक्रमंद होती हैं। वह जहां शरीर को शेप में रखने के लिए डाइटिंग जैसा विकल्प चुनती हैं, वहीं वह एक्सरसाइज या योग का भी बखूबी ख्याल रखती हैं। यह तो हो गई खाने-पीने व योग, व्यायाम से संबंधित विकल्पों की बातें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर को परफेक्ट शेप में रखने के लिए हमारे कपड़े भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस सूची में सबसे पहला नाम आता है ब्रा।

जी हां, शरीर को परफेक्ट शेप में रखने के लिए ब्रा का उपयोग किया जाता है। बिना ब्रा पहने स्तनों की सुंदरता खत्म सी हो जाती है। बिना ब्रा पहने स्तन बेडौल से और भद्दे नजर आने लगते हैं। लेकिन अगर आप को ब्रा ना पहनने की आदत है तो आपको जानना जरूरी है कि कुछ समय के बाद स्तनों का आकार खराब होने लगता है। लेकिन कई बार बाजार में ढेरों वैरायटी होने की वजह से हम समझ नहीं पाते कि कौन सी ब्रा हमारे लिए परफेक्ट होगी। उसका आकार, साइज व फैब्रिक चुनने में हम दुविधा महसूस करते हैं तो चलिए आज जानते हैं कि ब्रा खरीदते समय हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है-

1. सबसे पहले आप फैब्रिक का चुनाव करें अगर आप रोजाना पहनने के लिए ब्रा खरीदना चाहते हैं तो आप कॉटन या किसी नरम फैब्रिक का चुनाव कर सकते हैं जिससे आपको पूरा दिन आरामदायक महसूस होगा।

2. आपको ब्रा खरीदते समय जो ध्यान रखना होता है वह होता है ब्रा की सही फिटिंग अगर ब्रा की सही फिटिंग को आप नज़रंदाज़ करती है तो फिर इसको पहनने के बाद आप असहज महसूस करेंगी।

3. जी हां, आप को ब्रा खरीदते समय अपने कप साइज का बखूबी ध्यान रखना चाहिए । अगर आप उसको नजरअंदाज करती हैं तो कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है कि सही कप साइज ना होने की वजह से आपके स्तन आधे बाहर की तरफ उभरे हुए दिखाई देते हैं। जो कि किसी भी परिस्थिति में आपको अप्स मोमेंट का शिकार बना सकते है।

Along with dieting to keep the body in shape, this method will keep you carefree

4. ब्रा खरीदते समय स्ट्रैप को ध्यान से देखें अगर आप इसको नजरअंदाज करती हैं तो इससे आपको कई बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है कि आपकी ब्रा ढीली हो जाती है। अगर आप स्ट्रैप को ध्यान से देखते हुए ब्रा खरीदती हैं तो आप ध्यान रखिए कि ब्रा कि स्ट्रैप सरकनी नहीं चाहिए। अगर वह सरकती है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके साइज के मुताबिक ढ़ीली है।

5. अगर आपको अपना कप साइज या ब्रा के साइज का सही माप ना पता हो तो कोशिश करें कि ऑनलाइन ब्रा ना खरीदें इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि आप की साइज के अनुसार आपको गलत ब्रा डिलीवर हो जाए।

6.सही माप ना पता होने की स्थिति में आपको किसी ऐसी दुकान या मॉल से ब्रा खरीदना चाहिए जहां आपको ट्राई करने का विकल्प उपलब्ध हो।

7. ब्रा खरीदने से पहले आप यह जान लें कि आप को किस प्रकार की ब्रा चाहिए जैसे कि आप सपोर्ट ब्रा लेना चाहती हैं या अगर आपके स्तन छोटे हैं तो आपको पैड वाली ब्रा लेनी चाहिए।

8. ब्रा खरीदते समय यह अनिवार्य हो जाता है कि हम अपनी शारीरिक रचना को मध्य नजर रखते हुए ही अपनी ब्रा का चयन करें ।उसके फैब्रिक का चयन करें उसकी शेप का चयन करें तभी हम अपने आप को कॉन्फिडेंट महसूस करा सकते हैं।

फोटो सौजन्य- गूगल

Kareena showers love on her sister-in-law Alia and welcomes her to the Kapoor family

बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज आखिरकार जन्मों के बंधन में बंध गए। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से की गई है। बता दें कि दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं और यह जोड़ी मीडिया से भी मुखातिब हो चुका है। फोटोज में दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर की बहन करीना कपूर ने पहले शादी में शामिल हुईं थीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भाभी आलिया भट्ट का कपूर फेमिली में स्वागत किया है। उन्होंने पापा रणधीर कपूर की भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह रणबीर कपूर उनके साथ नजर आ रहे हैं।

‘हमारे दिल से तुम्हारा परिवार में स्वागत है माई डार्लिंग आलिया’

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर आलिया और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने न्यूली मैरिड कपल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे दिल से तुम्हारा परिवार में स्वागत है माई डार्लिंग आलिया’। इसी के साथ करीना ने अपनी भाभी पर प्यार लुटाते हुए दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की हैं। अलावा इसके करीना ने अपनी रणबीर की बहन रिद्धिमा की स्टोरी को री-शेयर किया है। इसमें दोनों बहने एकसाथ पोज दिखाई दे रही हैं।

चाचा रणधीर कपूर संग दिखे रणबीर कपूर

करीना कपूर ने अपने इंस्टा से एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें रणबीर के चाचा यानी उनके पापा रणधीर कपूर हैं। इस तस्वीर में चाचा-भतीजे दोनों पोज करते दिखाई दे रहे हैं। रणबीर कपूर के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल है। करीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, “पापा और भाई प्योर खुशी।”

फोटो सौजन्य- गूगल

Ranbir-Alia Wedding: Neetu Kapoor, Riddhima Kapoor confirm - Ranbir-Alia will get married today

अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी (Ranbir-Alia Wedding) की रस्में और तैयारियां जोरों पर हैं। शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस बीच रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी को भी शादी की रस्म में शिरकत करते देखा गया है। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कल है शादी.. फिर कहा परसों।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी घर पर पहुंचने लगे हैं। इन दोनों की शादी के मद्देनजर फैंस काफी उत्साहित हैं। करीना, करिश्मा कपूर और अयान मुखर्जी सहित कई सितारे वेन्यू पर पहुंच रहे हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों ने इसके पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अब इस बीच एक और बड़ी खबर आई है कि रणबीर कपूर शादी के बाद आलिया भट्ट के कहने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो रही है। रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नहीं है। जबकि आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर हैं और अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुकी है।

रणबीर और आलिया की शादी की डेट को लेकर इंतजार अब खत्म हो चुका है। बुधवार को आलिया और रणबीर के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी से मीडिया ने जब शादी की तारीख पूछी तो वह एक बार फिर से मीडिया को कन्फ्यूज करते हुए दिखाई दिए। बुधवार को मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के बाद नीतू और रिद्धिमा ने पैपराजी को बताया कि शादी कल यानी गुरुवार को होगी, लेकिन कुछ ही पलों बाद नीतू कपूर ने कहा कि कल नहीं परसों होगी। शादी का वेन्यू पूछे जाने पर नीतू ने कहा- वास्तु, जहां मेहंदी और हल्दी के समारोह हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ मेहंदी की रस्म में पूरा परिवार शामिल हुआ तो वहीं रणबीर के चाचा रणधीर कपूर गोवा में होने की वजह से प्री-वेडिंग फंक्शन तो नहीं अटेंड कर पाए, पर वह रणबीर की शादी के लिए मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। इसी के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिसेप्शन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि मेरे मुंबई पहुंचने के बाद हम रिसेप्शन की डेट पर बात करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परिवार सहित कई बड़े सितारें शामिल हुए। लेकिन इस दौरान कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर अपने लुक्स को लेकर सोशल में छाई रहीं। व्हाइट रंग के लहंगे में जहां अपने लुक से करीना ने सबका दिल जीता, तो वहीं बड़ी बहन करिश्मा समेत नीतू कपूर, डायरेक्टर करण जौहर का अटायर भी खूब चर्चा में रहा।

After all, what is this scrub and why is it so important?

आजकल हर कोई कामकाजी हैं जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना जरूरी सा हो जाता है। हम सब जानते हैं कि बाहर का वातावरण कितना ज्यादा प्रदूषित हो गया है । इसी के चलते धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि सभी मिलकर हमारी त्वचा को बेजान बनाने में अपना भरपूर सहयोग देते हैं। जिसकी वजह से हम अक्सर बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स में ढेर सारा केमिकल मौजूद होता है जो कभी-कभी हमारे लिए हानिकारक साबित होते हैं । दोस्तों, त्वचा को साफ करने में आप तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरते हैं जिसमें पहला फेस वॉश, दूसरा स्क्रब (Scrub) और तीसरा फेस पैक हैं।

इस प्रक्रिया को हम फेस क्लीनिंग प्रोसेस कहते हैं जिसमें स्क्रब एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ..तो पहले हम जान लेते हैं कि आखिर स्क्रब होता क्या है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

दोस्तों, स्क्रब्स त्वचा की डेड सेल्स को हटाने का काम करता है। यह ओपन पोर्स को भी साफ करता है लेकिन बाजार में मिलने वाले स्क्रब कभी-कभी आपको निराश कर सकते हैं तथा कभी कभी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं और अक्सर जो स्क्रब अच्छे और भरोसेमंद हो सकते हैं वह आपके बजट के बाहर होते हैं। जिस वजह से आप उनको खरीद नहीं पाते।

तो ऐसे में ऐसा क्या करें जो आपके लिए किफायती हो और अच्छा भी हो, तो चलिए हम आपको अपनी रसोई की तरफ ले चलते हैं और आपको कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बताते हैं जो आपको किचन में ही आसानी से उपलब्ध होते हैं साथ ही वह प्राकृतिक भी होते हैं।

हमारी इस सूची में सबसे पहले जो नाम आता है वह है-

1. कॉफी: दोस्तों, कॉफी में एक बेहतरीन तरह का तक तत्व पाया जाता है जिसको कैफीन कहते हैं यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। यह एक एक्सफोलिएटर भी है। कॉफी हमारी त्वचा की गंदगी और डेड सेल्स को बाहर निकालती है। इसे फेस स्क्रब को बनाने का सबसे आसान तरीका ये है-

आप 02 चम्मच कॉफी को ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। थोड़ी देर बाद आप ठंडे पानी से मुंह धो ले। आप कॉफी का इस्तेमाल स्क्रब बनाने के लिए शहद के साथ मिक्स करके भी कर सकते हैं।

2. चीनी: हमारी रसोई में पाई जाने वाली चीनी जिसका इस्तेमाल हम चीजों की मिठास बढ़ाने के लिए करते हैं वह हमारे स्क्रब के लिए भी प्रयोग हो सकती है। हम सभी जानते हैं कि शुगर एक एक्सफोलिएटर है जिसकी वजह से यह हमारी त्वचा की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती है। इसको बनाने के लिए हमें शुगर को लेमन के साथ मिक्स करना होता है और अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ना होता है।

3. ओटमील: ओटमील भी हमारी त्वचा के लिए एक बेहतरीन स्क्रब साबित हो सकता है। इसमें स्किन प्रोटेक्टिंग तत्व पाए जाते हैं और यह त्वचा को मॉइस्टराइज भी करता है। इसको बनाने के लिए हमें इसको पानी के साथ मिक्स करके पेस्ट बनाना होता है और अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लेना होता है।

4. सरसों: छोटी सी दिखने वाले सरसों के दाने भी हमारे स्क्रब के लिए बहुत बेहतरीन होते हैं। इनमें विटामिन और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं और यह स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं। इसको बनाने के लिए हमें इसको दही, शहद और आटे के साथ मिक्स करना होता है और अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ना होता है तथा आप कुछ देर बाद अपने फेस को पानी से साफ कर सकते हैं।

5. तिल और हल्दी: दोस्तों, आप स्क्रब बनाने के लिए तिल और हल्दी का प्रयोग भी कर सकते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तिल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी एंड एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह हमारे मुहांसों की समस्याओं को भी दूर करता है । इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको थोड़े तिल और हल्दी को गुलाब जल के साथ मिक्स करना होता है और कुछ देर के लिए चहरे पर लगाकर ठंडे पानी से मुंह धो लें।

6. ग्रीन टी: दोस्तों, ग्रीन टी भी एक बहुत अच्छा स्क्रब माना जाता है इसके असीमित लाभ आपको देखने को मिलेंगे। इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। इसका स्क्रब बनाने के लिए ग्रीन टी को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाना होता है, जिसका असर आपको इंस्टेंट देखने को मिलता है।

फोटो सौजन्य- गूगल

Get beautiful and soft lips in few minutes

आज के इस मुश्किल समय में अपने आप को समय देना बहुत मुश्किल सा हो गया है। जिसे देखो भाग रहा है, हर कोई एक ऐसी दौड़ में शामिल है जिसमें दौड़ना तो जरूरी है लेकिन जाना कहां है यह बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी नहीं रख पाते और अगर अपने लिए, अपने शरीर, अपने सौंदर्य की देखभाल के लिए समय निकाल भी लिया तो शरीर के कुछ हिस्सों पर हमारा कभी ध्यान ही नहीं जाता । जिसमें सबसे पहले शामिल है हमारे होंठ।

वैसे तो हर महिला की चाहत होती है गुलाब की पंखुड़ियों से होंठ पाना लेकिन समय ना मिलने की वजह से हम उनके लिए कुछ करते नहीं हैं। तो अगर आप भी चाहती हैं कि गुलाबी, सोफ्ट और सुंदर होठों का सपना सच हो तो हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स हैं जिससे आप आसानी से अपनी गुलाबी होठों की चाहत पूरी कर पाएंगी तो चलिए जानते हैं वह कुछ खास टिप्स:

1. लिप स्क्रब: अपने होठों को स्क्रब करना ना भूलें। जी हां, दोस्तों कई बार होठों पर पपड़ी या डेड स्किन जमा हो जाती है जिसकी वजह से हमारे होंठ रूखे लगने लगते हैं। इसके लिए आपको उन्हें स्क्रब करना जरूरी सा हो जाता है। स्क्रब करने के लिए आप अपने घर की रसोई में ही मौजूद चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। चीनी और शहद का मिलाएं और उसको होठों पर कुछ मिनटों के लिए रब करें।

2. नमी बनाए रखना जरूरी: सुंदर और कोमल होठों के लिए जरूरी है अपने होठों की नमी बनाए रखना। हमेशा होठों को नरम बनाए रखने के लिए उनको रूखे होने से बचाने के लिए लिप ब्लेम का इस्तेमाल करें।

3. कालेपन से छुटकारा पाने के लिए:

Get beautiful and soft lips in few minutes

धूप में रहने की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे होंठों पर पड़ता है। तथा वो काले पड़ने लगते है। इसके लिए आप सुबह उठते ही एक मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें तथा अपने होठों पर उसको धीरे-धीरे से झगड़े जिससे होठों का कालापन और पपड़ी की समस्या दूर होती है।

4. लिप मास्क भी है जरूरी: जी हां, जैसे की फेस स्क्रब के बाद आप अक्सर फेस मास्क लगती है, वैसे ही होंठों पर स्क्रब करने के बाद आपको लिप मास्क भी लगाना चाहिए। इसके लिए आप थोड़ा शहद और उसमे नींबू के रस की कुछ मात्रा मिला कर अपने होंठों पर अप्लाई कर सकती है।

5. सोने से पहले होंठों को मॉइश्चराइज करें: जी हां, सोने से पहले हमेशा अपने होंठों को मॉइश्चराइज करे। इस के लिए आप पेट्रोलियम जैली का उपयोग कर सकती है।

6. पानी पीना जरूरी: हमारे शरीर में पानी की कमी का संकेत सबसे पहले हमारे होंठ देते है, जब हमारे शरीर डी हाइड्रेशन की समस्या महसूस करता है तो होंठ रूखे हो जाते है, और फटने लगते है। इसलिए पानी की एक नियमित मात्रा लेती रहें।

7. चबाएं नहीं: कई लोगो की आदत होती है कि वो अक्सर होंठ चबाते है या काटते रहते है, जिससे उनको बहुत नुकसान होता है। इसलिए अपनी आदतों को भी सुधारिए।

8. धूम्रपान को न कहें: अगर आप भी गुलाबी और मुलायम होंठों की ख्वाहिश रखती है तो स्मोकिंग को कहें न। स्मोकिंग की वजह से हमारे होंठ काले पड़ने लगते है।

9. रात को सोने से पहले लिपस्टिक साफ करे: कई बार हम काम के चक्कर में सोने से पहले मेकअप रिमूवर करना भूल जाते है जो हमारी स्किन को खुल के सांस नहीं लेने देता। इसलिए सोने से पहले मेकअप और लिपस्टिक याद से रिमूव करे।

10. कपूर वाली लिप बाम को न कहें: कई बार हम बिना देखे ही कुछ ऐसे प्रोडक्ट खरीद लेते है जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते है। इन्हीं में से है ऐसे लिप ब्लेम जिनमें कपूर मिला होता है। याद रखें कपूर आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसे लिप ब्लेम को घर न लाएं जिनके कपूर की मात्रा हो।

फोटो सौजन्य- गूगल

Falguni Nair

देश में ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नायका (Nykaa) को लेकर जबरदस्त डिमांड है। नायका द्वारा बेचे जाने वाली कॉस्मेटिक्स का काफी बोलबाला है। इस फेमस रिटेल चेन की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) की किस्मत 10 नवंबर को कंपनी के सार्वजनिक होने पर शेयरों में भारी वृद्धि के कारण 6.5 बिलियन डॉलर हो गया है।

IPO में लिस्ट होते ही आया उछाल

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर- कॉस्मेटिक रिटेल चेन Nykaa के संचालक, 10 नवंबर को सार्वजनिक होने पर 89 फीसदी तक बढ़ गए। FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स सार्वजनिक रूप से जाने वाली भारत की पहली महिला-नेतृत्व वाली स्टार्टअप ($ 01 बिलियन से अधिक की स्टार्टअप) है। कंपनी ने इस IPO में 53.5 अरब रुपये (722 मिलियन डॉलर) जुटाए।

संस्थापक फाल्गुनी नायर के पास Nykaa का लगभग आधा हिस्सा है, जिसकी कीमत अब लगभग 6.5 बिलियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, यह उन्हें भारत की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला अरबपति बनाती है। इस कारनामे ने एक इतिहास रच दिया है। एक महिला को ऐसी उपलब्धि हासिल करते देखना काफ़ी सुखदायक है।

मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ने के बाद मिला मुकाम

Falguni Nair

नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर की इस उपलब्धि पर बॉयोकॉन की एग्जेक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि नायर ने शॉ को पछाड़ कर ही यह उपलब्धि हासिल की है। शॉ ने बधाई भरा ट्वीट किया है। बायोकॉन की एग्जेक्यूटिव चेयरपर्सन शॉ ने लिखा, “नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं- शानदार शुरुआत, बधाई हो फाल्गुनी नायर, आपने हम महिला एंटरप्रेन्योर्स का सम्मान बढ़ाया है”।

वर्ष 2012 में की थी Nykaa की स्थापना

भारत के शीर्ष निवेश बैंक की पूर्व प्रमुख नायर ने 50 साल की होने से कुछ महीने पहले साल 2012 में Nykaa की स्थापना की थी। उस वक्त, ज्यादातर भारतीय महिलाओं ने मेकअप और देखभाल उत्पाद खरीदने में रुचि दिखाई। मिस नायर ने 2,500 से अधिक कॉस्मेटिक ब्रांडों के साथ अपने स्टार्टअप को भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर के रूप में विकसित किया है। बॉलीवुड हस्तियों और अभिनेताओं और उत्पादों का अनुभव करने के लिए 70 से अधिक भौतिक स्टोरों की शुरुआत के कारण नायर ने ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा दिया है। उनकी कोशिश थी की उनके प्रोडक्ट्स देश के सभी लोगों तक पहुंचे।

Nykaa जिन वस्तुओं को बेचता है उसमें शामिल हैं- एक्सफोलिएंट्स, त्वचा देखभाल सौंदर्य प्रसाधन, सैकड़ों लिपस्टिक, और नेल पॉलिश जो स्थानीय लोगों की त्वचा के रंग से मेल खाते है। आईपीओ फाइलिंग के अनुसार, मार्च में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में खुदरा श्रृंखला का राजस्व 35 फीसदी बढ़कर 330 मिलियन डॉलर हो गया। Nykaa उपभोक्ता इंटरनेट बाज़ार में उन कुछ स्टार्ट-अप्स में से एक है जो आईपीओ के मामले में लाभदायक है।

6 Glamorous Female Politicians With India's Flamboyant Image

1. फिल्म अभिनेत्री और राजनेता  नुसरत जहां

Nusrat Jahan

नुसरत जहां एक बेहद ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री और महिला राजनेता है । इन्होंने बंगाली सिनेमा में अपना खास जगह बनाया है। इनका जन्म 8 जनवरी, 1990 को कोलकाता में हुआ था । इन्होंने अपनी शिक्षा भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज से पूरी की। साल 2019 में इन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बशीरहाट से चुनाव लड़ा । नुसरत जहां ने 2011 में राज चक्रवर्ती के फिल्म शॉट्रू से डेब्यू किया था । इनकी अगली फिल्म ‘खोका 420’ थी। वर्ष 2019 में निखिल जैन के साथ ये परिणय-सूत्र में बंधी।

2. तेजतर्रार छवि वाली राजनेता अल्का लांबा

Alka Lamba

अल्का लांबा अपनी तेजतर्रार छवि वाली राजनेता के अलावा अपनी सुन्दरता और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है । मात्र 19 साल की उम्र में इन्होंने कांग्रेस के छात्र संघ NSUI को ज्वाइन कर लिया था । युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इन्होंने एक एनजीओ ‘गो इंडिया फाउंडेशन’ की शुरुआत की । कांग्रेस के साथ 20 साल से अधिक समय तक जुड़े रहने के बाद वो आम आदमी पार्टी में शामिल हुई और फरवरी 2015 में, चांदनी चौक से दिल्ली विधानसभा के लिए चुनी गई ।

3. कांग्रेस की सदस्य और फिल्म अभिनेत्री भी हैं दिव्या स्पंदना

Divya Spandan

बेहद खूबसूरत दिव्या स्पंदना को फिल्म जगत में राम्या के नाम से जाना जाता है। ये दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जिन्होंने कन्नड़ फिल्मों के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया है । इनका जन्म 29 नवम्बर, 1982 को बैंगलुरु में हुआ था । इनकी पहली फिल्म, कन्नड़ फिल्म ‘मुसन्जईमातु’ थी जो 2008 में रिलीज़ हुई थी । ये फिल्म बेहद हिट रही थी । राम्या ने वर्ष 2013 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में कर्नाटक में मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीतकर राजनीति में कदम रखा ।

4. पूर्व ब्यूटी क्वीन, अभिनेत्री और राजनेता है गुल पनाग

Gul Panag

गुल पनाग एक पूर्व ब्यूटी क्वीन, भारतीय अभिनेत्री और राजनेता हैं। इन्होंने बॉलीवुड में अपना पदार्पण साल 2003 में फिल्म ‘धूप’ से किया था। इन्होंने कई फिल्मों और टीवी सेरियल्स में काम किया है। इन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था ।

5. कन्नौज से 2 बार एसपी की सांसद रहीं डिंपल यादव

Dimple Yadav

बेहद सौम्य और हमेशा साड़ियों में दिखने वाली डिम्पल यादव एक सुन्दर और ग्लैमरस राजनेता हैं । वह कन्नौज से दो बार समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं । इनका संबंध राजनीतिक घराने से है । इनके पति अखिलेश यादव और ससुर मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

6. मॉडल और एक्ट्रेस हैं अंगूरलता डेका

Angoorlata Dekaa

अंगूरलता डेका मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की खूबसूरत नेता भी हैं । इन्होंने मुख्य रूप से बंगाली और असमिया फिल्मों में काम किया है। साथ ही यह फिल्म निर्देशन भी करती हैं । यह 2016 से असम के बतद्रोबा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं ।

फाइल फोटो- गूगल

Hijab enhances beauty, these are 10 styles of wearing hijab

कर्नाटक में हिजाब (Hijab) को लेकर बचे बवाल को लेकर पिछले तीन महीने से जारी विवाद में 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने साफ कहा कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है और स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर पाबंदी लगा दी। हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार के 05 फरवरी को दिए आदेश को भी निरस्त करने से इनकार कर दिया, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म को जरूरी बताया गया था। लेकिन क्या आप जानते है, हिजाब (Hijab) होता क्या है, क्यों इसे पहना जाता और ये कितने प्रकार का होता है? आइए जानते हैं पूरे 10 तरह के हिजाब पहनने के स्टाइल…

इस्लाम में हिजाब का अर्थ एक पर्दे के रूप में किया गया है। इस्मामिक धर्मग्रंथ कुरान में कपड़ों के लिए खिमर (सिर ढकने के लिए) का जिक्र किया गया है। हिजाब के अंतर्गत औरतों और आदमियों दोनों को ही ढीले और आरामदेह कपड़े पहनने को कहा गया है, साथ ही अपना सिर ढकने की बात का भी जिक्र है। हिजाब में सिर्फ आपका सिर और बाल ढकें होते हैं।

सिंपल और ट्रेडिशनल हिजाब

कर्नाटक में हिजाब (Hijab) को लेकर बचे बवाल को लेकर पिछले तीन महीने से जारी विवाद में 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने साफ कहा कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है

 

सिंपल हिजाब काले सूती कपड़ें से बना है, जो क्रोकेट बॉर्डर के साथ सादा छोड़ दिया जाता है। इस तरह का हिजाब आमतौर पर महिलाएं नियमित रूप से पहनती हैं।

लेयर्ड हिजाब

कर्नाटक में हिजाब (Hijab) को लेकर बचे बवाल को लेकर पिछले तीन महीने से जारी विवाद में 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने साफ कहा कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है

लेयर्ड को आपके चेहरे को आकर्षक लुक देने के लिए सबसे अच्छा हिजाब स्टाइल माना जाता है। हिजाब का ऊपरी प्रिंट या पर्ल के काम के साथ शिफॉन कपड़े से बनाया जाता है। जबकि पहली लेयर कॉटन कपड़े की होती है। ये पहनने में आसान हिजाब न केवल सिर पर बल्कि छाती को भी कवर करता है।

पगड़ी स्टाइल हिजाब

Hijab

नई हिजाब स्टाइल जो इन दिनों लोकप्रिय हो रही है, उसे वैस्टर्न रूप दिया गया है। हिजाब केवल सिर के हिस्से को कवर करता है, जो पगड़ी जैसा दिखता है। इसे पीछे की तरफ बांधा जाता है और ये इंडियन-वैस्टर्न दोनों ड्रेसों के साथ अच्छा लगता है।

अरबी स्टाइल हिजाब

Hijab in Arab

अरबी महिलाओं का पहना जाने वाला खूबसूरत हिजाब स्टाइल में से एक माना जाता है। यह पूरे सिर को ढकता है और छाती की तरफ त्रिकोणीय आकार दिया जाता है। ये शिफॉन कपड़े से बना, हिजाब कैजुअल लुक के लिए बेस्ट है।

तुर्की हिजाब स्टाइल

Hijab enhances beauty, these are 10 styles of wearing hijab

तुर्की हिजाब सजावटी स्टाइल के लिए फेमस रहे हैं। उनके हिजाब पहनने की शैली उन्हें दूसरों से अलग डायमंड आकार का चेहरा देती है। टर्किश लुक के लिए प्लेन हिजाब को सिर के हिस्से पर डायमंड से वर्क जाता है, जो एक बॉर्डर स्टाइल बनाता है। हिजाब किसी कार्यक्रम, पार्टियों आदि में पहनने के लिए सबसे अच्छा है।

क्राउनिंग हिजाब शैली

 

Hijab

इस स्टाइल से एक साधारण हिजाब भी आकर्षक हो जाता है। ये आसान हिजाब शैली हैं, जिसमें आपको एक साधारण सादा हिजाब पहनना और इसे टॉप पर एक सजावटी मुकुट जैसी चैन के साथ पेयर करना होता है, जिसमें माथे पर कुछ हिस्सा होता है जो एक मुकुट जैसा दिखता है।

ब्राइलड हिजाब स्टाइल

Hijab

आजकल शादियों में भी कई तरह के हिजाब पहने जाते हैं। दुल्हन के हिजाब बहुत आकर्षक लगते हैं। ब्राइडल हिजाब को रेशम से बनाया जाता है और सजावट की जाती है जिसमें मोती, स्टोन्स और सुंदर बॉर्डर शामिल होती है, ताकि इसे सबसे अच्छा रूप दिया जा सके। हिजाब के सीने और साइड वाले हिस्से को प्लेन टेक्सचर दिया जाता है, जबकि टॉप को किसी ब्रोच या डिजाइन से सजाया जाता है।

अबाया हिजाब स्टाइल

 

Hijab

अबाया हिजाब स्टाइल आपको टोपी डिजाइनों की याद दिलाएंगी। अबाया को सिर्फ एक हेडकवर दिया जाता है, जहां हिजाब को स्टाइलिश लुक देने के लिए फूलों, बॉर्डर, क्रोकेट वर्क आदि के डिजाइन दिए जाते हैं। यह केवल सिर को पीछे कंधों तक ढकता है।

पेलंगी हिजाब स्टाइल

Hijab

पेलंगी हिजाब स्टाइल में मल्टीकलर शिफॉन कपड़े का यूज किया जाता है, जो पहनने वालों पर काफी आकर्षक लगता है। हिजाब को सिर पर मुड़ी हुई पगड़ी वाला लुक दिया जाता है, जिसे बांधा जाता है। यह गर्दन को ढकता है और छाती के हिस्से पर एक ढीला लटकता हुआ कपड़ा दिखता है।

फाइल फोटो- गूगल

Let us know why the skin becomes lifeless in summer and why does one feel tired

मौसम ने करवट ले ली है.. अब अक्सर बाहर जाते समय या कुछ काम करते समय पसीने की बूंदों ने आपके चेहरे व शरीर पर अपना अधिकार जमाना शुरू कर दिया होगा । जी हां, मेरे कहने का मतलब है गर्मियों के दिनों को वापस आने में अब देर नहीं है और गर्मियों के दिन अपने साथ-साथ उमस भरे दिन, लू, और त्वचा (Skin) संबंधी दिक्कतें अपने साथ लाते हैं। अक्सर गर्मियों में हम सबसे ज्यादा परेशानी अपनी त्वचा संबंधी दिक्कतों को लेकर महसूस करते हैं। दोस्तों गर्मियों के दिन शुरू होते ही सबसे प्रमुख समस्याएं जो हम महसूस करते हैं वे इस प्रकार से है-

1.धूप में जाने से त्वचा का काला पड़ना।
2. शरीर पर पसीना रुकने से घमोरियां।
3. त्वचा का बेजान हो जाना ।
4. हाइड्रेशन की दिक्कत और
5. थकान।

तो ऐसा क्या किया जाए कि जैसे हम ने ठिठुरन भरी सर्दीयों को खूब इंजॉय किया वैसे ही हम उमस भरी, तपती जलती धूप वाले, मौसम को भी इंजॉय कर सकें?

ऐसा क्या किया जाए जिससे हमारी परेशानियां तो दूर हो ही जाए, साथ ही हमारा स्वास्थ्य भी दुरुस्त बना रहे?

आपके इसी तरह के सवालों के जवाब आज मैं ले कर आई हूं। जी हां, दोस्तों मैं आपकी होस्ट और दोस्त आपको ऐसे पांच उपायों के बारे में बताऊंगी, जिससे आप गर्मी में होने वाली समस्याओं से तुरंत राहत पा सकेंगे और गर्मी के दिनों में भी तरोताजा महसूस कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं;

Let us know why the skin becomes lifeless in summer and why does one feel tired

1. व्यायाम: जी हां, व्यायाम करने से इम्यूनिटी सिस्टम दुरुस्त होता है । साथ ही साथ व्यायाम शरीर में स्ट्रेस हारमोंस को बढ़ने से रोकता है। यह हमें हीटस्ट्रोक और बहुत सारे इंफेक्शन से भी बचाता है। इसलिए संतुलित तापमान में व्यायाम जरूर करना चाहिए। गर्मियों के दिनों का सबसे बेहतरीन और पसंद किया जाने वाला व्यायाम स्विमिंग है । यह आपको स्वस्थ तो रखेगा ही तथा गर्मियों से भी राहत दिलाएगा।

2. योग: जी हां, योग हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है। हमारे शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालता है। पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है । और शरीर को लचीला बनाने में हमारी मदद करता है। खासतौर पर गर्मियों में आप पवनमुक्तासन कर सकते हैं यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ ठंडक भी प्रदान करता है।

3. सही खान-पान आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा लेकिन गर्मियों में हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम एक संतुलित आहार पर जोर दें । गर्मियों में जो मौसमी फल बाजार में उपलब्ध होते हैं उनमें पानी की मात्रा अधिक होती है इसलिए इनका सेवन हमें जरूर करना चाहिए। गर्मियों में सामान्य खाना ही खाएं। ज्यादा तला भुना, मिर्च मसाले वाले खाने से परहेज करें तथा बाहर बाजार में उपलब्ध डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों को ना कहें।

4. तनाव से बचें : आज के समय में हम सब की एक सामान्य समस्या है तनाव। आज कल हर व्यक्ति इससे परेशान है।आज की भागम भाग जीवन शैली में यह होना स्वाभाविक हैं। लेकिन ध्यान रखें की इसे अपने ऊपर हावी ना होने दें। तनाव से बचने के लिए हमें शरीर और मस्तिष्क को शांत रखना चाहिए।
अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम से कम करें।
किताबें पढ़ें।
म्यूजिक सुने और ध्यान करें।

5. पानी अधिक सेवन करें: जी हां, गर्मियों में सबसे बड़ी दिक्कत जो हमारे सामने आती है या हम महसूस करते हैं वह है “डिहाइड्रेशन की दिक्कत”। गर्मियों में हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम पानी अधिक से अधिक पिएं ।
डिहाइड्रेशन से बचने के लिए औसतन 03 से 04 लीटर पानी पीना चाहिए।
पानी हमारे शरीर में तापमान को नियंत्रित करता है।
मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है।
और शरीर को डीटॉक्सिफाई भी करता है।

फाइल फोटो- गूगल

We all are aware of the benefits of banana, but its peel also has amazing properties.

केला (Banana) एक ऐसा फल है जो विटामिन, मिनरल्‍स और प्रोटीन से भरपूर होता है। बता दें कि वज़न चाहे बढ़ाना हो या घटाना, केले के फायदे ही काम आते हैं। फल तो अक्‍सर ही बड़े चाव से खाया जाता है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि केले के छिलके में भी कमाल के गुण छिपे हैं।

अगर आप अभी तक केले के छिलके कचरा समझकर फेंक रही थीं तो अगली बार ऐसा न करें, क्योंकि सिर्फ छिलके में इतने फायदे छिपे हैं जो शायद आप जानती भी नहीं होंगी। इसमें मौजूद विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, एंटीऑक्सीडेंट और पौटेशियम जैसे तत्व आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।

तो आइए जानते हैं केले के छिलके में छिपे फायदों के बारे में:

1. अगर आप मुंहासों से परेशान हैं, तो केले के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए केले के छिलके पर शहद लगाकर मुंहासों पर हल्के हाथों से मसाज करें और थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें।

2. ब्लैकहेड की समस्या के लिए भी केले के छिलके का उपयोग किया जा सकता है। इसे मसलकर इसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस और चुटकीभर बेंकिंग पाउडर मिला लें। फिर ब्लैकहेड वाले हिस्से पर इसे 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।

3. दातों का पीलापन दूर करने में भी यह काफी असरदार साबित होता है। करीब एक हफ्ते तक रोज़ सुबह एक केले के छिलके को दांतों पर अच्छी तरह रगड़े और फिर कुल्ला कर लें।

4आंखों के नीचे काले घेरे से परेशान हैं तो इन पर भी केले के छिलके लगा सकते हैं। इसके लिए छिलको को ब्लेंडर में पीस लें और उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर अंडरआई एरिया पर लगाएं। जब सूख जाए तो धो लें।

5. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए केले के छिलकों को मिक्सर में पीस लें और इसमें 2 छोटे चम्मच बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगा लें और फिर 20 मिनट बाद इसे धो लें।

आज हमने आपको केले की खूबियों से रूबरू कराया जो हमारे लिए वरदान से कम नहीं, आगे ऐसे ही स्टोरी और जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट www.masakalii.com को पढ़ें और अपने दोस्तों को भी बताएं।