आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली है। जी हां, सोमवार की सुबह Alia Bhattने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस फोटो में रणबीर के साथ आलिया अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिख रही है। प्रेमी जोड़े स्क्रीन की ओर देख रहे हैं, जहां दिल बना हुआ है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फोटो साझा करते हुए लिखा, हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है।
एक्ट्रेस ने सोनोग्राफ़ी की तस्वीर के साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर की है, जिसमें एक शेर और एक शेरनी अपने शावक के साथ नजर आ रहे हैं। दंपति ने प्रकृति के लिए अपने प्यार को साझा करते हुए यह साफ कर दिया है कि दोनों जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं।
रणबीर कपूर पहले ही क्लू दे चुके हैं
View this post on Instagram
जहां कई लोग यह खबर सुनकर हैरान हैं, वहीं अब ऐसा लगता है कि रणबीर ने ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान इस बात के संकेत दिए थे। प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तो उन्होंने कहा- अभी मुझे बहुत काम करना है सर। अभी मुझे परिवार बनाना है, उनके लिए काम करना है। पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था।” ॉ
बता दें कि आलिया और रणबीर ने इसी वर्ष 14 अप्रैल को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी और अब दो महीने बाद आलिया ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की है।
रणबीर की लाइफ शादी के बाद
शादी के बाद जीवन में आए बदलाव पर रणबीर ने कहा कि मैं फिल्मों में कहता था, शादी तब तक दाल चावल की तरह है जब तक तुम मर नहीं जाते और जीवन में थोड़ा तंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स होना चाहिए (ये जवानी है दीवानी में उनके प्रसिद्ध संवाद का जिक्र) … लेकिन बॉस, इस अनुभव के बाद मैं कहूंगा कि दाल-चावल सबसे अच्छा है। एक्ट्रेस आलिया मेरे दाल-चावल में तड़का है, अचार है, प्याज है और सब कुछ है।