Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Lemon

Take care of your white clothes in such a way that never be afraid of getting dirty

“वो जो तुम्हारी व्हाइट शर्ट है ना,
बहुत सूट करती है तुम पे।”

जी हां, इस तरह के ढेरों कॉन्प्लीमेंट आपको अक्सर सुनने को मिलते होंगे। जब-जब आप कभी सफेद रंग के कपड़े पहनते होंगे। जी हां, बहुत सारे लोगों को सफेद रंग बहुत पसंद होता है इसलिए वह अपने वार्डरोब में अधिक संख्या में इसे शामिल करते हैं। लेकिन सफेद कपड़े बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं उन पर दाग लग जाते हैं तो वह आसानी से नहीं जाते।
जिस वजह से लोग सफेद कपड़ो को पहनना या तो बंद ही कर देते हैं या बहुत कम कर देते हैं। दाग लगने के साथ ही वाइट का ख्याल ही दिमाग से निकल जाता है लेकिन अगर आपके सफेद कपड़ो पर दाग लग गया है तो उसे फेंकने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है।

आइए, आज हम बता दें कि किस तरह आप अपने व्हाइट्स पर लगे दाग आसानी से निकाल पाएंगे ।
तो चलिए जानते हैं कैसे आपको इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सकता है-

1. बेकिंग सोडा: जी हां, बेकिंग सोडा आप के दाग निकालने के साथ ही आप के कपड़ो को एक नई चमक देता है। अगर आपके वाइट कपड़ो पर टमाटर, हल्दी या सब्जी के जिद्दी दाग लग गए हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह होगा कि थोड़ा सा बेकिंग सोडा जो आपकी रसोई में आसानी से उपलब्ध होता है उसको एक चम्मच लेकर दाग वाली जगह पर डालें तथा उसको नींबू के रस के साथ हल्का सा रगड़े तथा उसके बाद कुछ देर तक अपने कपड़ों को सर्फ में भिगो दें। जब आप उसको सर्फ में से निकालेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी वाइट कपड़े पहले की तरह ही चमकदार और बिल्कुल सफेद हैं।

2. अमोनिया: अपने जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप अमोनिया का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एक ऐसा तत्व है जो आपकी वाइट कपड़ो पर से जिद्दी दागों को आसानी से निकाल देगा । इसके लिए आपको अमोनिया जो कि बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है, उसे अपने कपड़ों के जिद्दी दागों पर अप्लाई करना है और कुछ देर बाद उनको रगड़ कर साफ़ कर लेंगे।

Take care of your white clothes in such a way that never be afraid of getting dirty

3. नींबू का रस: आपके जिद्दी दागों को निकालने में आपका साथ नींबू का रस भी दे सकता है। अगर आप के कपड़ो पर हल्दी के जिद्दी दाग लग गए हैं तो आप कुछ देर के लिए नींबू का रस डालकर उसको रब करें और फिर साबुन लगाकर उसको धो लें। आप पाएंगे कि आपके जिद्दी दाग 90 फीसदी तक साफ हो चुके होंगे।

4. रबिंग एल्कोहल: रबिंग एल्कोहल आपके गहरे दागों से आपको जल्द ही छुटकारा दिला सकता है आपको करना यह होगा कि रबिंग एल्कोहल को नींबू के साथ मिक्स करें तथा दाग वाली जगह पर लगाएं। इससे दाग थोड़े से हल्के हो जाएंगे, अब आप उसको हल्का रगड़े और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर जब आप अपने कपड़ों को देखेंगे तो आप पाएंगे कि आपके व्हाइट पहले की तरह बिल्कुल साफ हो चुके हैं।

5. हाइड्रोजन पैरोक्साइड: आप अपने सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पैरोक्साइड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह होगा कि आप गर्म पानी के साथ दो चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं तथा उसको दाग वाली जगह पर लगाएं और लगाकर हल्का रब करें। उसके बाद उसे भिगोकर छोड़ दें कुछ देर बाद जब आप अपने कपड़ों को धोएंगे तो आप पाएंगे कि पहले की तरह दाग एकदम साफ हो चुका है और आपके कपड़े पहले की तरह चमकदार हो चुके हैं।

इसी के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपके व्हाइट कपड़े हमेशा ऐसे ही चमकदार बने रहेंगे।

दरअसल, कुछ केमिकल बाजार में उपलब्ध होते हैं जो यह दावा करते हैं कि उनका इस्तेमाल करते ही आप जिद्दी दागों से चंद मिनटों में छुटकारा पा सकते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल आपके व्हाइट कपड़ो को और ज्यादा खराब कर सकता है। इस वजह से आपको केमिकल का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

6. गंदी जगह पर ना बैठे: कई बार हम बिना देखे कही भी बैठ जाते है, जिससे दाग लगने के चांसेज बढ़ जाते है।

7. वाशिंग के दौरान रंगीन कपड़ों को अलग रखें: व्हाइट को रंगीन कपड़ों के साथ कभी ना धोए। इससे उन पर दूसरे कपड़े का रंग चढ़ने का डर बना रहता है।

8. ब्लीच के इस्तेमाल से करें परहेज: सफेद कपड़ो पर ब्लीच का इस्तेमाल ना करें। ये कपड़े के रेशों को कमजोर करता हैं।

बेदाग चेहरा

बेदाग और निखरा चेहरा हर किसी को पसंद होता है। वो बचपन वाली त्वचा, वो कोमलता और निखार हमारे बड़े होते होते कहीं गुम हो जाते हैं। फिर जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है त्वचा संबंधी बीमारियां हमें घेरना शुरू कर देती हैं। कील, मुंहासे, दाग, झाइयां आदि समस्याएं शुरू हो जाती है। जिससे निजात पाने के लिए हम हर संभव कोशिश करते है लेकिन परिणाम सिर्फ यह निकलता है कि हमारी हर कोशिश व्यर्थ हो जाती है।

हम बचपन से सुनते आए हैं कि त्वचा संबंधी बीमारियों की जड़ हमारे पेट से शुरू होती है। अगर आप पेट की परेशानियों से जूझ रहे है तो त्वचा की परेशानियां होना लाज़मी है।

विशेषज्ञों की मानें तो कील, मुंहासों की समस्या बहुत आम है लेकिन झाइयां हमें थोड़ा ज्यादा परेशान कर सकती हैं।

झाइयां बहुत जिद्दी होती है, एक बार जब ये हो जाती है तो इनसे छुटकारा पाना मुश्किल होता है। लेकिन मुश्किल ज़रूर हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं है।

आज मैं आपको बताऊंगी की इन झाइयों के होने के क्या कारण है तथा इनसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

तो चलिए पहले कारण जान लेते है:

बेदाग चेहरा

  1. हार्मोन असंतुलन- जी हां, ये मुख्यत: शरीर में हार्मोन असंतुलन के कारण होता है। जब असंतुलन होता है तो मेलानोसाइट्स सेल से मेलानिन पैदा होते है। इस वजह से चेहरे पर काले दाग होने लगते है।
  2. पूरी नींद न लेने के कारण- पर्याप्त नींद न लेने के कारण भी झाइयां आने लगती है और डार्क सर्कल भी हो जाते है।
  3. तनाव के कारण- कभी कभी ज्यादा तनाव के कारण भी ये परेशानी होती है।

आइए जानते है कैसे झाइयों से छुटकारा पा सकते है:

  1. सेब का सिरका: जी हां सब का सिरका आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में कारगर है। सब के सिरके में मैलिक और लैक्टिक एसिड होते है।इसके लिए आप एक स्पून सेब का सिरका ले और एक स्पून पानी ले, फिर रूई की मदद से उसे चेहरे पर लगाएं। ऐसा नियमित रूप से करे।
  2. नींबू और शहद: झाइयों से जल्द छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और शहद का पेस्ट चेहरे पर लगाएं इससे आपको झाइयों से तुरंत छुटकारा पा सकते है।
  1. ऐलोवेरा: एलोवेरा त्वचा संबंधी परेशानियों के लिए रामबाण है। ऐलोवेरा जेल को नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाएं। आप एलोवेरा जूस भी प्रयोग कर सकते है।
  2. मलाई और नींबू का रस: आप झाइयों के इलाज के लिए मलाई और नींबू के रस का पेस्ट तैयार कर तथा नहाने से पहले अपने चेहरे पर लगाए। इससे आपको जल्दी ही राहत मिलेगी।
  3. तुलसी के पत्ते: जी हां, हम सब के घरों में पाए जाने वाली तुलसी के पत्ते हमारी झाइयों की परेशानी को चुटकियों में दूर कर सकते है। तुलसी के पत्तों के साथ आप नींबू का रस मिलाएं और पतला पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं।
  4. पीसा हुआ कपूर: झाइयों की परेशानी को आप पिसे हुए कपूर से भी दूर कर सकते है। कुछ पानी की बूंदों के आठ आप पिसा हुआ कपूर , मुल्तानी मिट्टी, और शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।
  5. जीरा का पानी: आप जीरे का पानी का इस्तेमाल अपनी झाइयों की परेशानियों के लिए कर सकती है। इसके लिए आप एक कटोरी पानी में एक स्पून जीरा डाले और उसे उबाल लें फिर इस पानी को ठंडा करके दिन में तीन बार उसे चेहरा धोएं।
  6. सही डाइट लें: इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए पर्याप्त और अच्छी डाइट लें। अपने भोजन में कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, वसा तथा और भी जो शरीर के लिए जरूरी विटामिन है, उन्हें शामिल करे।
  7. धूप से बचें: झाइयों की समस्या से बचने के लिए धूप में न निकलें तथा कोशिश करे की धूप से आप अपना बचाव करे।
  8. जौ का आटा, दही और नींबू मिक्स करें तथा अपने चेहरे पर नियमित उपयोग करें। इससे आपको झाइयों से इंस्टेंट फायदा मिलेगा।
  9. आपको इन परेशानियों से बचने के लिए आठ घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए।
  10. आप रात को बादाम के तेल की मसाज कीजिए और खासतौर पर प्रभावित जगह पर जरूर करें।
  11. आप को नियमित तौर पर गाजर का जूस पीना चाहिए। इससे आपको बहुत फ़र्क महसूस होगा।
  12. इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का उपयोग भी कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा मुलायम भी होगी और निखार भी आएगा।

तो दोस्तों, आज के लिए बस इतना ही, ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे वेबसाइट से।