Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Category Archives: Fashion

Get beautiful and soft lips in few minutes

आज के इस मुश्किल समय में अपने आप को समय देना बहुत मुश्किल सा हो गया है। जिसे देखो भाग रहा है, हर कोई एक ऐसी दौड़ में शामिल है जिसमें दौड़ना तो जरूरी है लेकिन जाना कहां है यह बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी नहीं रख पाते और अगर अपने लिए, अपने शरीर, अपने सौंदर्य की देखभाल के लिए समय निकाल भी लिया तो शरीर के कुछ हिस्सों पर हमारा कभी ध्यान ही नहीं जाता । जिसमें सबसे पहले शामिल है हमारे होंठ।

वैसे तो हर महिला की चाहत होती है गुलाब की पंखुड़ियों से होंठ पाना लेकिन समय ना मिलने की वजह से हम उनके लिए कुछ करते नहीं हैं। तो अगर आप भी चाहती हैं कि गुलाबी, सोफ्ट और सुंदर होठों का सपना सच हो तो हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स हैं जिससे आप आसानी से अपनी गुलाबी होठों की चाहत पूरी कर पाएंगी तो चलिए जानते हैं वह कुछ खास टिप्स:

1. लिप स्क्रब: अपने होठों को स्क्रब करना ना भूलें। जी हां, दोस्तों कई बार होठों पर पपड़ी या डेड स्किन जमा हो जाती है जिसकी वजह से हमारे होंठ रूखे लगने लगते हैं। इसके लिए आपको उन्हें स्क्रब करना जरूरी सा हो जाता है। स्क्रब करने के लिए आप अपने घर की रसोई में ही मौजूद चीनी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। चीनी और शहद का मिलाएं और उसको होठों पर कुछ मिनटों के लिए रब करें।

2. नमी बनाए रखना जरूरी: सुंदर और कोमल होठों के लिए जरूरी है अपने होठों की नमी बनाए रखना। हमेशा होठों को नरम बनाए रखने के लिए उनको रूखे होने से बचाने के लिए लिप ब्लेम का इस्तेमाल करें।

3. कालेपन से छुटकारा पाने के लिए:

Get beautiful and soft lips in few minutes

धूप में रहने की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे होंठों पर पड़ता है। तथा वो काले पड़ने लगते है। इसके लिए आप सुबह उठते ही एक मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें तथा अपने होठों पर उसको धीरे-धीरे से झगड़े जिससे होठों का कालापन और पपड़ी की समस्या दूर होती है।

4. लिप मास्क भी है जरूरी: जी हां, जैसे की फेस स्क्रब के बाद आप अक्सर फेस मास्क लगती है, वैसे ही होंठों पर स्क्रब करने के बाद आपको लिप मास्क भी लगाना चाहिए। इसके लिए आप थोड़ा शहद और उसमे नींबू के रस की कुछ मात्रा मिला कर अपने होंठों पर अप्लाई कर सकती है।

5. सोने से पहले होंठों को मॉइश्चराइज करें: जी हां, सोने से पहले हमेशा अपने होंठों को मॉइश्चराइज करे। इस के लिए आप पेट्रोलियम जैली का उपयोग कर सकती है।

6. पानी पीना जरूरी: हमारे शरीर में पानी की कमी का संकेत सबसे पहले हमारे होंठ देते है, जब हमारे शरीर डी हाइड्रेशन की समस्या महसूस करता है तो होंठ रूखे हो जाते है, और फटने लगते है। इसलिए पानी की एक नियमित मात्रा लेती रहें।

7. चबाएं नहीं: कई लोगो की आदत होती है कि वो अक्सर होंठ चबाते है या काटते रहते है, जिससे उनको बहुत नुकसान होता है। इसलिए अपनी आदतों को भी सुधारिए।

8. धूम्रपान को न कहें: अगर आप भी गुलाबी और मुलायम होंठों की ख्वाहिश रखती है तो स्मोकिंग को कहें न। स्मोकिंग की वजह से हमारे होंठ काले पड़ने लगते है।

9. रात को सोने से पहले लिपस्टिक साफ करे: कई बार हम काम के चक्कर में सोने से पहले मेकअप रिमूवर करना भूल जाते है जो हमारी स्किन को खुल के सांस नहीं लेने देता। इसलिए सोने से पहले मेकअप और लिपस्टिक याद से रिमूव करे।

10. कपूर वाली लिप बाम को न कहें: कई बार हम बिना देखे ही कुछ ऐसे प्रोडक्ट खरीद लेते है जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते है। इन्हीं में से है ऐसे लिप ब्लेम जिनमें कपूर मिला होता है। याद रखें कपूर आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसे लिप ब्लेम को घर न लाएं जिनके कपूर की मात्रा हो।

फोटो सौजन्य- गूगल

Ranveer and Deepika

करीब दो दशक पहले की दुल्हनें काफी संजीदा, शर्मीली और कभी-कभी तो घबराई हुई नजर आती थीं। लेकिन समय के साथ ये चलन काफी बदला है और दुल्हनों की शर्माती, धीरे-धीरे मुस्कुराती छवि की जगह जिंदादिल, अपनी शादी को पूरी तरह एंजॉय करती मिलेनियल ब्राइड्स ने ले ली है। ये दुल्हन अपनी शादी के हर पर को पूरी तरह से जीती हैं, खाती-पीती हैं, हर रस्म को एंजॉय करती हैं। कैटरीना कैफ की मेहंदी की तस्वीरें, अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में या फिर हाल ही में दुल्हन बनी शिबानी दांडेकर की शादी की तस्वीरें देखिए, दुल्हन बनी इन सेलेब्स की तस्वीरों में आपको मॉडर्न वुमन वाला अंदाज नजर आएगा।

दिल से जुड़ा फैसला और फिर शादी

Deepika in her wedding

हमारी सोसाइटी में सदियों से छोटी लड़कियों को भी शादी का ख्याल बहुत फैसिनेटिंग लगता रहा है, उस समय भी जब वो खुलकर अपने मन की बात बोल नहीं पाती थी। एक समय ऐसा भी था जब लड़कियां शादी का नाम सुनते ही या तो रो पड़ती थी या फिर कमरे से बाहर की ओर शरमा कर भाग पड़ती थी। लेकिन जैसे-जैसे लड़कियों ने अपनी लाइफ, करियर और फाइनेंस में स्वतंत्रता पाई, वो अपनी शादी प्लान भी करने लगीं। बता दें कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण ने एक्ट्रेस की शादी के बाद इंटरव्यू में कहा था कि सारी तैयारी बच्चों ने खुद की थी। कैटरीना ने भी विक्की कौशल से बिलकुल उसी तरह से शादी की जैसी उन्होंने बारह साल पहले अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को बताया था। उन्होंने कहा था, ‘वो देश के किसी ऐतिहासिक हवेली में अपनी शादी होते हुए देखना चाहती हैं और उन्होंने वैसा ही किया।’

अब कोई दुल्हन शादी के दिन फास्टिंग में नहीं होती

Deepika Padukone

आपको घर पर ही ऐसी कई चाची, मामी, भाभी और दीदी मिल जाएंगी जो बताएंगी कि कैसे शादी के दिन उनका फास्ट था और उन्होंने शादी के दिन बने व्यंजनों की खुशबू से उनकी भूख बढ़ गई थी। ‘शादी के दिन भूखे प्यासे मेरा बुरा हाल था’ ये कहने वाली कई महिलाएं हैं। कई लोगों को शादी के वर्षों बाद तक ये एहसास होता है कि कैसे सभी एंजॉय कर रहे थे और उन्हें ना खाने को मिल रहा था और ना लोगों की तरह वेन्यू की सजावट देखने का मौका मिला था, पर अब दुल्हन इस तरह का कोई मलाल मन में नहीं रखती। शिबानी दांडेकर ने अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो गोलगप्पे भी एंजॉय करते नज़र आ रही हैं। और शिबानी ही नहीं, हर ब्राइड अब अपनी शादी पर फूड, ड्रिंक्स, कबाब आदि सभी एंजॉय करती हैं।

दुल्हन भी मस्त डांस करती हैं अपनी शादी में

Ankita Lokhande dance

हालिया सेलेब्रिटी शादियों पर नजर डालिए और आप पाएंगे कि पत्रलेखा से लेकर अंकिता तक, ब्राइड्स ने अपनी शादी के मौके पर ऐसा डांस किया है कि लोग देखते रह गए। अंकिता लोखंडे का वो वीडियो भी आपको याद ही होगा जिसमें वो अपनी बैंडेज लगे पैर के साथ भी डांस के स्टेप्स कर रही थी।

शादी पर रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ती दुल्हन

Diya Mirza

सेलिब्रिटी बाइड्स हों या रियल लाइफ ब्राइड्स, ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां दुल्हनों ने सालों से चली आ रही रूढ़िवादी मानसिकता को भूलकर अपनी शादी पर कुछ ऐसा किया जो समाज को संदेश देता हो। दीया मिर्जा की शादी महिला पंडित ने कराई थी, पत्रलेखा की शादी के वीडियो में राजकुमार ने उनसे खुद को सिंदूर लगाने कहा था, मंडप की ओर जाते हुए कैटरीना के लिए फूलों की चादर उनकी बहनों ने पकड़ा था। वहीं, फरहान और शिबानी ने शादी को अपने अंदाज में कस्टमाइज किया था। उन्होंने अपनी शादी पर वो चीजें की जिनमें उनको विश्वास था। उनकी शादी में न सात फेरे थे और न ही निकाह जैसा कुछ और था।

लड़कियां अब नए जीवन की शुरूआत खुुशी-खुशी, हंसते मुस्कुराते करना पसंद करती हैं और वो रोते हुए बाबुल के घर से हमेशा के लिए विदा नहीं होती हैं। वो जानती हैं कि बेटी सिर्फ घर से जा रही है, दिल से नहीं और वो हमेशा अपने पेरेंट्स और परिवार से जुड़ी रहेंगी।

Falguni Nair

देश में ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नायका (Nykaa) को लेकर जबरदस्त डिमांड है। नायका द्वारा बेचे जाने वाली कॉस्मेटिक्स का काफी बोलबाला है। इस फेमस रिटेल चेन की संस्थापक फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) की किस्मत 10 नवंबर को कंपनी के सार्वजनिक होने पर शेयरों में भारी वृद्धि के कारण 6.5 बिलियन डॉलर हो गया है।

IPO में लिस्ट होते ही आया उछाल

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर- कॉस्मेटिक रिटेल चेन Nykaa के संचालक, 10 नवंबर को सार्वजनिक होने पर 89 फीसदी तक बढ़ गए। FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स सार्वजनिक रूप से जाने वाली भारत की पहली महिला-नेतृत्व वाली स्टार्टअप ($ 01 बिलियन से अधिक की स्टार्टअप) है। कंपनी ने इस IPO में 53.5 अरब रुपये (722 मिलियन डॉलर) जुटाए।

संस्थापक फाल्गुनी नायर के पास Nykaa का लगभग आधा हिस्सा है, जिसकी कीमत अब लगभग 6.5 बिलियन डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, यह उन्हें भारत की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला अरबपति बनाती है। इस कारनामे ने एक इतिहास रच दिया है। एक महिला को ऐसी उपलब्धि हासिल करते देखना काफ़ी सुखदायक है।

मजूमदार शॉ को पीछे छोड़ने के बाद मिला मुकाम

Falguni Nair

नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर की इस उपलब्धि पर बॉयोकॉन की एग्जेक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि नायर ने शॉ को पछाड़ कर ही यह उपलब्धि हासिल की है। शॉ ने बधाई भरा ट्वीट किया है। बायोकॉन की एग्जेक्यूटिव चेयरपर्सन शॉ ने लिखा, “नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं- शानदार शुरुआत, बधाई हो फाल्गुनी नायर, आपने हम महिला एंटरप्रेन्योर्स का सम्मान बढ़ाया है”।

वर्ष 2012 में की थी Nykaa की स्थापना

भारत के शीर्ष निवेश बैंक की पूर्व प्रमुख नायर ने 50 साल की होने से कुछ महीने पहले साल 2012 में Nykaa की स्थापना की थी। उस वक्त, ज्यादातर भारतीय महिलाओं ने मेकअप और देखभाल उत्पाद खरीदने में रुचि दिखाई। मिस नायर ने 2,500 से अधिक कॉस्मेटिक ब्रांडों के साथ अपने स्टार्टअप को भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर के रूप में विकसित किया है। बॉलीवुड हस्तियों और अभिनेताओं और उत्पादों का अनुभव करने के लिए 70 से अधिक भौतिक स्टोरों की शुरुआत के कारण नायर ने ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा दिया है। उनकी कोशिश थी की उनके प्रोडक्ट्स देश के सभी लोगों तक पहुंचे।

Nykaa जिन वस्तुओं को बेचता है उसमें शामिल हैं- एक्सफोलिएंट्स, त्वचा देखभाल सौंदर्य प्रसाधन, सैकड़ों लिपस्टिक, और नेल पॉलिश जो स्थानीय लोगों की त्वचा के रंग से मेल खाते है। आईपीओ फाइलिंग के अनुसार, मार्च में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में खुदरा श्रृंखला का राजस्व 35 फीसदी बढ़कर 330 मिलियन डॉलर हो गया। Nykaa उपभोक्ता इंटरनेट बाज़ार में उन कुछ स्टार्ट-अप्स में से एक है जो आईपीओ के मामले में लाभदायक है।

You will be surprised to see that nail paint is useful for removing nail paint.

आज पार्टी में जाना है, तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है तभी आपकी नजर आपके नाखूनों पर लगी उस पुरानी नेल पेंट (Nail Paint) पर पड़ती है जो आधी उतर चुकी है और आधी डल हो चुकी है। तभी आप यह सोचकर अपनी अलमारी खंगालती हैं कि नेल पेंट रिमूवर से आप झटपट यह पुरानी नेल पेंट रिमूव कर देंगी। लेकिन यह क्या ? आप की नेल पेंट रिमूवर की बोतल तो खाली पड़ी है.. क्यों हुआ है ना बहुत बार आपके साथ भी ऐसा जिसके बाद आप परेशान होती हैं क्योंकि कई बार उसी समय नया नेल पेंट रिमूवर खरीदने का आपके पास समय नहीं होता और ना ही घर से निकलने का वह सही समय होता हैं। तो ऐसे में आप क्या आप क्या करेंगे ?

तो चलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताती हूं जिससे झटपट आप अपनी इस परेशानी को दूर कर पाए।

हालांकि, हम सब जानते हैं कि नेलपेंट को रिमूव करने का सबसे अच्छा और सहज तरीका नेल पेंट रिमूवर की मदद से नेल पेंट को रिमूव करना होता है पर बहुत सारी परिस्थितियों में हम नेल पेंट रिमूवर को अपने आसपास नहीं पाते हैं, उस समय हमें कोई भी तरीका अपनाना अच्छा लगता है बजाय उस पुरानी नेल पेंट के साथ पार्टी में जाना।

तो ज्यादा समय ना लेते हुए चलिए अब हम उन तरीकों के बारे में बात करते हैं जिन्हें अपनाकर आप झटपट इस परेशानी से निजात पा सकती हैं:

1. अल्कोहल: जी हां, आपको जानकर होगी कि अल्कोहल आपकी इस परेशानी का सीधा सा उपाय है।
आपको करना क्या है? आपको थोड़ी से मात्रा में को अल्कोहल को कॉटन बॉल पर लेना है और धीरे-धीरे इसे अपने नाखूनों पर रगड़ना है। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि आपकी नेलपेंट पूरी तरह से हट चुकी है।

2. सिरका: सिरका जो आसानी से हम सब के रसोई घर में मिल जाता है, वो आसानी से आपकी नेल पेंट को रिमूव कर देगा।
आपको करना क्या है- आप कुछ मात्रा में सिरका लीजिए उसके साथ नींबू की कुछ बूंदें मिक्स कीजिए। अब इसे अपने नाखूनों पर अप्लाई करते हुए धीरे-धीरे रब करें।

3. गर्म पानी: जी हां, आपको बहुत अटपटा लग रहा होगा कि कैसे गरम पानी नेल पेंट को रिमूव कर सकता है। लेकिन यह सच है कि गर्म पानी से आप अपनी इस समस्या को झटपट सुलझा सकती है।
आपको करना क्या है- थोड़ा गर्म पानी लीजिए और इसमें कुछ बूंदें नींबू और एक चमच सर्फ की डाल दीजिए। अब अपने हाथो को उसमे डूबो दीजिए 15 मिनट के लिए। उसके बाद धीरे धीरे अपने नाखूनों को कॉटन बॉल की मदद से रब कीजिए आपकी पुरानी नेल पेंट रिमूव हो जायेगी।

4. टूथपेस्ट: आप अपने बाथरूम में जाकर भी इस मुसीबत का हल ढूंढ सकती है।
आपको करना क्या है: थोड़ी सी टूथपेस्ट अपने नाखूनों पर अप्लाई करे और धीरे धीरे रब करे कुछ ही देर में आपके नाखून बिलकुल साफ हो जायेंगे।

5. नेल पेंट: जी हां, हैरानी हुई होगी आपको ये देख कर कि नेल पेंट को रिमूव करने के लिए नेल पेंट कैसे काम आ सकती है। लेकिन यह सच है।
आपको करना क्या है: आपको अपनी कोई भी नेल पेंट लेनी है और उसे एक एक करके नेल्स पर लगाना है और उस वक्त कॉटन से साफ कर देना है। आप पाएंगे की आपकी नेल पेंट बहुत ही आसानी से रिमूव हो चुकी है।

Mira Rajput's saree surprised everyone at sister-in-law Sana Kapoor's wedding

मुंबई: सिनेमा जगत के स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) उन सेलेब्रिटीज में शामिल हैं जो बिना फिल्मों में एंट्री किए ही बॉलीवुड की डाटेस्ट गर्ल में शुमार हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं। उनके फैशन सेंस पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं। हाल ही म में जब उनकी ननद सना कपूर की शादी हुई तो उन्होने अपनी महंगी साड़ी से खूब चर्चे हुए।

ननद की शादी में भाभी ने किया धमाल

दरअसल, हाल ही में पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर और मयंक पाहवा की शादी हुई। यह शादी 2 मार्च को महाबलेश्वर में संपन्न हुई। इस शादी में दुल्हन से ज्यादा लोगों को मीरा की खूबसूरती भा गई। उन्होंने इस शादी में काफी एक्सपेंसिव आउटफिट कैरी किए। जिसमें सबकी नजर आइवरी कलर की साड़ी पर ठहर कर रह गई।

साड़ी की कीमत ने किया सबको हैरान

मीरा राजपूत इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस साड़ी के बारे में ‘नो देयर फैशन’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने एक जानाकारी शेयर की है। जिसके मुताबिक मीरा ने ड्रेस डिजाइनर रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से ये साड़ी ली थी। इस ड्रेस की कीमत करीब 1,69,000 रुपये है। शादी से मीरा और शाहिद की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

शाहिद संग तस्वीरों में दिखी बॉडी कैमिस्ट्री

इस शादी में मीरा और शाहिद की जोड़ी अलग ही लग रही थी। मीरा ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मीरा ने काफी लाइट मेकअप किया था, जबकि वहीं शाहिद की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कुर्ता और वाइट पजामा पहना था। एक बार फिर मीरा राजपूत ने साबित कर दिया कि वह एक फैशनिस्टा से कम नहीं।

Actress Ananya Pandey and her friends are the trendiest girls of Bollywood

वैसे तो बॉलीवुड में कई जानीमानी दोस्ती है लेकिन सिनेमा जगत में कई गर्ल गैंग्स भी हैं जो अपनी दोस्ती और एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए जानी जाती है। बता दें कि इनकी इसी खास दोस्ती के कारण इनके अगले जेनेरेशन में भी काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है। सिनेमा की नई पीढ़ी में भी ऐसी कई गर्ल गैंग्स हैं जिनमें से कुछ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और कुछ अभी एंट्री करने की तैयारी में जुटी हैं। ऐसी ही एक गर्ल गैंग है अनन्या पांडे और उनकी फ्रेंड्स की जिनमें शामिल हैं बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर । इनमें से सिर्फ अनन्या ने ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है लेकिन इनकी बाकी फ्रेंड्स लोकप्रियता के मामले में इनसे कुछ कम नहीं हैं। हसीनाओं की ये स्पेशल गैंग्स अक्सर अपने स्टाइलिश OOTDs को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में ये तीनों फ्रेंड्स डिनर डेट के लिए साथ-साथ बाहर निकलीं और तब से बस इन्हीं के लुक्स की चर्चा हो रही है। इन सभी के लुक्स ट्रेंडी और ग्लैमरस नजर आ रहे थे। वैसे भी हमें लगता है कि इन जेन ज़ी स्टार किड्स से काफी कुछ सीखा जा सकता है। मेकअप से लेकर स्टाइलिंग तक इनके पास हर चीज़ से जुड़ी लाजवाब जानकारी है-

अनन्या पांडे की बॉडीकॉन ड्रेसेज़ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

अनन्या पांडे ट्रेंडी ड्रेसेज़ की क्वीन हैं, इनके पास तरह-तरह की ड्रेसेज़ का बहुत अच्छा कलेक्शन है। इनकी बॉडीकॉन ड्रेसेज़ की फैन फॉलोइंग भी काफी ज़्यादा है। अनन्या के पास हर अवसर के लिए एक परफेक्ट ड्रेस है। अक्सर लोगों को ये गलतफहमी होती है कि ड्रेसेज़ सिर्फ पार्टीज़ में पहनी जा सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है और अनन्या इस बात को सही साबित करती हैं। अनन्या के पास दोस्तों के साथ आउटिंग से लेकर पार्टीज़ तक और वेकेशन से लेकर फिल्म प्रमोशन्स तक, हर मौके के लिए लेटेस्ट ड्रेस है।

सुहाना खान की स्टाइलिश आउटिंग्स 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुहाना खान अपनी गर्ल गैंग की सबसे छोटी मेंबर हैं पर स्टाइल के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। सुहाना के स्टाइल और ग्लैमर के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। वैसे तो सुहाना एक वर्सटाइल ड्रेसर हैं जो बिकिनी से लेकर साड़ी तक सब कुछ रॉक कर लेती हैं। मगर इनकी स्टाइलिश आउटिंग्स से जो बात सीखी जा सकती है वो है सेपरेट्स का महत्व। सुहाना को अक्सर स्टाइलिश सेपरेट्स रॉक करते देखा गया है। हाई-वेस्टेड पैंट्स और बॉडीसूट से लेकर, स्कर्ट्स और क्रॉप टॉप्स तक, सुहाना के वॉर्डरोब में स्टाइलिश सेपरेट्स की कोई कमी नहीं है।

शनाया कपूर की स्पेशल आउटफिट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Kapoor ? (@shanayakapoor02)

शनाया को स्टाइल की समझ और अच्छा ड्रेसिंग सेंस विरासत में मिले हैं। ये सोनम कपूर, रिया कपूर और श्रीदेवी जैसी स्टाइल आयकन्स के परिवार से आती हैं। शनाया की स्टाइलिंग से हमने जो बात सीखी है वो है अपने बेस्ट फीचर्स को हाईलाइट करना। शनाया एक पेटीट यानी कि दुबली-पतली लड़की हैं मगर इसका असर वो अपने स्टाइल पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने देती हैं। शनाया ऐसे आउटफिट्स पहनती हैं जिनमें वो अपनी लंबी टांगों को, अपने सेक्सी कॉलर बोन्स को या टोण्ड ऐब्स को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

You can look stylish even in winter, just keep in mind these outfits

सर्दियों के मौसम किसे पसंद नहीं होते लेकिन सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना बहुत मुश्किल होता है। ठंड में कुछ बदले या ना बदले पर आपके फैशन करने का स्टाइल जरूर बदल जाता है। आप सोचती हैं कि सर्दियों में क्या और कैसे फैशन किया जाए। तो आइये जानते हैं कि सर्दियों में किस तरह के कपड़े पहने, ताकि आप स्टाइलिश दिखें-

वेलवेट आउटफिट-

Hina Khan

वेलवेट आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड में है, खासकर सर्दियों में यह आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ एक रॉयल लुक देता है। आप सर्दियों में वेलवेट का गाउन, सूट और जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ट्रेंच कोट और साड़ी का कॉम्बिनेशन-

You can look stylish even in winter, just keep in mind these outfits

अगर आप साड़ी को सर्दियों में कैरी करना चाहती हैं तो इसके ऊपर ट्रेंच-कोट पहन लें जिसकी कि आपका एक ग्लैमरस लुक निखर कर सामने आएगा और साथ ही आपको ठंड से भी बचाएगा।

ब्लेजर और श्रग्स से दिखेंगी स्मार्ट-

You can look stylish even in winter, just keep in mind these outfits

आजकल हाईवेस्ट जींस खूब फैशन में है और आप एक श्रग्स के साथ स्टाइल करें तो आप ठंड से भी बचेंगी और बहुत स्मार्ट दिखेंगी। हाईवेस्ट पैंट के साथ आप शार्ट ब्लेजर कॉम्बिनेशन पहन सकती है। इससे आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी।

वुलेन कुर्तियां भी है फैशन में-

You can look stylish even in winter, just keep in mind these outfits

सर्दियों में अगर आपको किसी पार्टी में जाने का मन है और आप जैकेट-स्वेटर को नहीं पहनना चाहती हैं तो आप वुलेन कुर्ती पहन सकती हैं। कई तरह की डिजाइन वाली वुलेन कुर्तियां मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं। आजकल मार्केट में एम्बॉयडरी वाली कुर्तियां काफी ट्रेंड में हैं। आप इन कुर्तियों का इस्तेमाल कॉलेज और ऑफिस में भी कर सकती हैं।

चलिए आप सब ठंड की स्टाइलिश कुर्तियों में लें गरमी का एहसास, आगे ऐसे ही स्टाइल और फैशन से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट www.masakalii.com देखती रहें।

फोटो सौजन्य- गूगल

Katrina and Diya Mirza

हिंदू धर्म में कुछ परंपराएं काफी दिनों से चली आ रही हैं जिनका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। शादी के मद्देनजर कुछ मान्यताएं ऐसी हैं जो कि रूढ़िवादी सोच को जाहिर करता है। सिंदूरदान, कन्यादान और बिदाई ऐसी कुछ परंपराएं हैं जिन्होंने लड़कियों को कंधे की बोझ बना के रख दिया है।

कन्यादान मतलब कन्या का दान नहीं है पर इस बारे में कम ही लोग जानते हैं। अपनी बिदाई में लड़कियों का रोना शगुन माना जाता है। जो ऐसा नहीं करतीं उन्हें अपशगुनी की संज्ञा दी जाती है लेकिन अब समय बदल रहा है ऐसे में इन रूढ़िवादी परंपराओं में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलाव को बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना रहे हैं और समाज को भी जागरुक कर रहे हैं।

मिसाल के तौर पर शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ और राजकुमार राव-पत्रलेखा ने भी कुछ रूढ़िवादी सोच और परंपराओं को बदलने का प्रयास किया है। हालांकि इनके पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ऐसा कर चुके हैं। इस पैकेज में आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रेटीज के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऐसी ही कुछ परंपराओं की जंजीर को तोड़ा है-

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे हैं। विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में हुई। इन दोनों की रॉयल वेडिंग की फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। अपनी शादी में कैटरीना ने उस रूढ़िवादी सोच को बदलने की कोशिश की जिसमें दुल्हन को मंडप तक चादर में भाई लेकर आते हैं। कैटरीना कैफ को उनकी बहनें फूलों का चादर पकड़कर मंडप तक लेकर आई थीं।

राजकुमार राव ने भी अपनी मांग में भरवाया सिंदूर

विक्की और कैटरीना की शादी से कुछ दिन पहले ही राजकुमार राव और पत्रलेखा पॉल शादी के बंधन में बंधे। राजकुमार और पत्रलेखा ने 11 साल तक एकदूसरे को डेट किया जिसके बाद दोनों शादी कर ली। दोनों की शादी का वीडियो जब सामने आया तब उसमें देखा गया कि राजकुमार ने भी पर्लेखा से अपनी मांग भरवाई है। वीडियो में देखने को मिला कि राजकुमार राव पहले पत्रलेखा की मांग में सिंदूर भरते हैं इसके बाद वो ऐसा ही करने के लिए पत्रलेखा से भी कहते हैं और फिर पत्रलेखा भी उन्हें सिंदूर लगाती हैं। इस खूबसूरत पल को देखकर राजकुमार के फैंस भी काफी खुश हुए।

नहीं हुआ दीया मिर्जा की शादी में कन्यादान और बिदाई

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इसी साल फरवरी महीने में वैभव रेखी के साथ शादी की। दीया मिर्जा की शादी में सिर्फ कुछ नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। दीया ने अपनी शादी में कन्यादान और बिदाई की रस्म नहीं की थी। खुद दीया मिर्जा ने ही इस राज से पर्दा उठाया। दीया मिर्जा ने अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और, हमने कन्यादान और बिदाई के लिए ना कह दिया, बदलाव की शुरुआत चॉइस से होती है।’

सेलेब्स अंतर्जातीय शादी

Shahrukh and Gauri Khan

मोहब्बत जाति या धर्म देखकर नहीं होता, इस बात को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने साबित किया है। बॉलीवुड में कई ऐसी शादियां हुई हैं जो अंरजातीय हैं। जिन्होंने धर्म के बंधन को तोड़ा है और एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं। इन सेलेब्स में शाहरुख खान- गौरी खान, रितेश देशमुख- जिनेलिया देशमुख, इरफान खान- सुतापा सिकदार, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, सैफ अली खान- करीना कपूर खान का नाम शामिल हैं।

फासला महिला-पुरुष की उम्र का

शादी में महिला-पुरुष के बीच उम्र का फासला तो होता ही है। पर अब ये जरूरी नहीं रह गया है कि कोई महिला कम उम्र के पुरुष से शादी नहीं कर सकती। शादी करने के लिए उम्र का कम या ज्यादा होना मायने नहीं रखता है इसकी बेहतरीन मिसाल प्रियंका चोपड़ा ने 11 साल छोटे निक जोनस से शादी कर दिया। प्रियंका के अलावा ऐश्वर्या राय भी उम्र में पति अभिषेक बच्चन से बड़ी हैं। वहीं, कैटरीना भी विक्की कौशल से करीब पांच साल बड़ी हैं।

Every day it is not possible that your skin looks flawless and glowing but..

कभी-कभी हम यह महसूस करते हैं कि हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है ऐसा हर दिन मुमकिन नहीं कि आपकी त्वचा बेदाग और चमकदार दिखाई दें लेकिन जब त्वचा डल होती है तो आप बीमार सी दिखने लगती हैं लेकिन कई बार जब हमें बाहर जाना होता है तब अचानक से हमें एहसास होता है कि चेहरे की वह रंगत ही गायब है और उस समय कोई क्रीम भी आपको मनचाहा परिणाम नहीं दे पाती ऐसे में हमारी रसोई में मौजूद प्रोडक्ट हमारे काम आ सकते हैं और हम इंस्टेंट फेयरनेस पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन तत्वों के बारे में जो आपको आसानी से हमारी रसोई में मिल जायेंगे।

1. केला: केले में विटामिन- A, B और पोटेशियम होता है। यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है चेहरे के दाग धब्बों को कम करता है। चेहरे पर झुरिया नहीं पड़ने देता है। तो आप इसे बने फेसपैक का इस्तेमाल बिना किसी दर के आराम से कर सकती है।

केले का फेस पैक बनाने की विधि:

एक पका केला, एक नींबू का रस और शहद ले लीजिए। इन तीनों को आपस में मिक्स करें ।

उपयोग का तरीका: अपने चेहरे को साफ करें तथा इस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो दें।

2. बेसन : बेसन हमारी त्वचा के पीएच के स्तर को नियंत्रित करता है। हमारे चेहरे पर हमारी त्वचा पर तेल के उत्पादन को नियंत्रित करता है। गंदगी हटा कर हमारी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

बेसन का फेसपैक बनाने की विधि:

दो चम्मच बेसन लें और दो चम्मच गुलाब जल लें। इसको आपस में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

उपयोग का तरीका: अपने चेहरे को साफ करें तथा इस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो दें।

3. मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा पर तुरंत निखार लाने का सबसे उपयोगी तरीका है। काले धब्बे व पिंपल्स को हटाने में यह बहुत लाभदायक होती है।

मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बनाने की विधि: मुल्तानी मिट्टी ले, दो चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी लें। इनका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं।
इस्तेमाल का तरीका 20 मिनट लगाएं गुनगुने पानी से धोएं और उसके बाद मोशुराइजर लगाएं।

Your skin will be glowing like childhood if you follow it..

चेहरा व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना होता है। हर किसी को चाह होती है कि उसकी त्वचा भी बचपन की त्वचा जैसे ग्लो करें और वह  पहले जैसा निखर दुबारा पाना चाहते हैं और बात रही ग्लोइंग स्क्रीन की तो इसके लिए हमें बाजार में ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे वह कुछ समय लेकर निखार तो देते हैं लेकिन उनके साइड इफेक्ट का डर बना रहता है कई बार कुछ ऐसे साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं जो हमारी त्वचा को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा कर उसको और भी ज्यादा डल और कांति हीन बना देते हैं।

दोस्तों क्यों ना ऐसा हो कि कुछ ऐसे उपाय हो, जिनसे हमें साइड इफेक्ट का डर ना हो बल्कि और अधिक पोषण मिल सके हमारी त्वचा को तो चलिए आज कुछ ऐसे उपायों के बारे में जाने जिससे हमें डरने की जरूरत नहीं पड़ेगी और हमारी त्वचा बचपन वाली त्वचा जैसी ही ग्लोइंग हो जाएगी

1. बादाम का तेल: दोस्तों जैसा कि हम बचपन से सुनते और पढ़ते आए हैं कि त्वचा में जान डालने के लिए बादाम का तेल सबसे सर्वोत्तम है। इसके एंटी एजिंग तत्व रंगत निखरते है तथा बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम कर देते है। एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण घाव को जल्दी भर देते है।
सामग्री: बादाम का तेल
उपयोग का तरीका: अपने चेहरे व गर्दन को अच्छे से साफ करे। तथा इसके बाद आप अपनी हथेली पर बादाम का तेल लें और अपने चेहरे और गर्दन की अच्छे से मसाज करे। ये आप रात को सोने से पहले करें जिससे आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
2. टमाटर: इस सूची में टमाटर भी बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसमें पाया जाने वाला लाइकोपिन नामक तत्व हमारी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है।
Your skin will be glowing like childhood if you follow it..
सामग्री: एक टमाटर
            एक चुटकी चंदन पाउडर
            एक चुटकी हल्दी
उपयोग का तरीका: टमाटर को कटकर बीज अगल कर दें।
उसके बाद बिज रहित भाग के साथ चंदन और हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से धो दें।
इसे हफ्ते में दो बार करें।
3. आलू: आप आलू का इसे मल भी कर सकती है । कहा जाता है कि आलू हमारे चेहरे के दाग दब्बों को खत्म करने में बहुत कारगर है। यह त्वचा को मुलायम भी बनाता है। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को भी हटाता है।
सामग्री: एक कच्चा आलू
उपयोग का तरीका: एक कच्चे आलू को काटकर उसका पेस्ट बना लें व चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करे।
4. नारियल तेल: जी हां हमारी नानी और दादी अक्सर सलाह देती है कि नारियल का तेल सब अच्छा है।तो ये बात बिलकुल सही है। नारियल का तेल हमारे बालों और त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। यह त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। यह ठंडक प्रदान करता है तथा कई बार हमारी त्वचा काट जाती है या फट जाती है, या हल्के फुल्के घाव को ठीक करने में नारियल तेल सहायक है।
सामग्री: कुछ बूंद नारियल तेल
उपयोग का तरीका: अपने चेहरे व गर्दन को अच्छे से साफ करें व कुछ बूंद नारियल तेल को अपनी हथेली में लेकर धीरे धीरे अपने चेहरे पर मसाज करे।
5. कच्चा दूध: जी हां, आप अपनी रूखी त्वचा के लिए कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये हमारी त्वचा को हाइड्रेट करता है।
सामग्री: दो चम्मच कच्चा दूध
उपयोग का तरीका: कॉटन की हेल्प से पूरे चेहरे पर कच्चा दूध लगाए।
सूखने के बाद इसको नॉर्मल पानी से धो लें।
इसे हफ्ते में दो बार करे।
फोटो सौजन्य- गूगल