Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Monthly Archives: June 2022

Film actress Mahima Chaudhary is fighting breast cancer, know what can be its symptoms

बॉलीवुड एक्ट्रेस Mahima Chaudhry इन दिनों जानलेवा बीमारी कैंसर से लड़ रही हैं। मालूम हो कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में एक वीडियो अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिसमें महिमा चौधरी अपनी बीमारी को लेकर कुछ बात करती दिख रही हैं। महिमा हर साल अपना फुल बॉडी चेकअप करवाती थीं और इसी के तहत डॉक्टर ने उनको ब्रेस्ट कैंसर की जांच करवाने की सलाह दी थी, जिसमें मालूम चला कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर है और वह इसकी स्टार्टिंग स्टेज पर है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हर किसी महिला को पता होना चाहिए, जिससे वक्त रहते ब्रेस्ट कैंसर को पहचाना जा सके और इलाज शुरू किया जा सके। तो आइये जानते है कि ब्रेस्ट कैंसर क्या है और इसके क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं-

क्यों होता ब्रेस्ट कैंसर

अगर कोशिकाओं को कंट्रोल करने वाले जीन में म्यूटेशन होने लगते हैं तब ब्रेस्ट कैंसर होता है। इस म्यूटेशन की वजह से कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से फैलने लगती हैं। ये कैंसर ब्रेस्ट की कोशिकाओं में विकसित होता है जो कि नॉर्मल तौर पर फैटी कोशिकाओं, लोब्यूल्स या फिर ब्रेस्ट की नली में बनता है। इतना ही नहीं धीरे-धीरे ये अनियंत्रित कैंसर कोशिकाएं ब्रेस्ट की स्वस्थ कोशिकाओं को भी अपनी डायमेज करने लगती है और बाहों के नीचे की तरफ लिम्फ नोड्स तक पहुंच बना लेती है।

ऐसे करें ब्रेस्ट कैंसर की पहचान

शुरुआती स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर के कोई लक्षण नहीं भी नजर आते है। कुछ मामलों में ये ट्यूमर इतना अधिक छोटा होता है कि महसूस भी नहीं किया जा सकता है पर मैमोग्राम टेस्ट के माध्यम इसकी पहचान की जाती है। इस ट्यूमर का अहसास तब किया जा सकता है जब ब्रेस्ट में एक नई गांठ महसूस का जा रही हो, जो पहले कभी नहीं थी। साधारणत: सभी तरह की गांठें कैंसर नहीं कही जाती।

जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण-

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों में ब्रेस्ट में दर्द होना, ब्रेस्ट के आकार में एकाएक बदलाव आना, ब्रेस्ट के आसपास की स्किन का लाल होना, ब्रेस्ट के पास के हिस्सों में सूजन, निप्पल से किसी तरह का डिस्चार्ज या खून निकलना, निप्पल के साइज में बदलाव आना, ब्रेस्ट के आसपास की या निप्पल की स्किन का छिल जाना और बांह के नीचे गांठ या सूजन का हो जाना जैसे लक्षण शामिल हैं। अगर इस तरह का कोई भी लक्षण आपको महसूस होता है तो आपको एक बार इसके लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने अपनी 525वीं फिल्म ‘दि सिग्नेचर’ में काम करने के लिए करीब एक महीने पहले जब अमेरिका में रहते हुए महिमा चौधरी को फोन किया, तो मुझे पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ ह। अनुपम खेर ने महिमा की तारीफ करते हुए लिखा है कि महिमा चौधरी का रवैया दुनिया भर की महिलाओं को एक नयी उम्मीद देगा। उन्होंने आगे लिखा कि महिमा चाहती थीं कि मैं उनकी बीमारी के बारे में जानकारी लोगों तक पहुंचाऊं।

इस वीडियो में महिमा ने क्या कहा

शेयर किये गए वीडियो में महिमा चौधरी, अनुपम खेर को बता रही हैं कि जब मेरे पास उनका फोन आया था तो क्या हुआ था। वह बता रही हैं कि जब मेरे पास फोन कॉल आया था तब उस समय मेरा ट्रीटमेंट चल रहा था और नर्स मेरे पास थी। मुझे ये मालूम था कि अनुपम अमेरिका में हैं लेकिन जब मुझे कॉल आया तो मैं समझ गयी कि कोई अर्जेन्ट बात ही होगी, इसीलिए मैंने फोन रिसीव कर लिया।

फोन पर अनुपम ने मुझे फिल्म ‘दि सिग्नेचर’ करने के लिए कहा तो मैनें कहा कि हां मैं ये फिल्म करना चाहूंगी लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जिस पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं इंतजार नहीं कर सकता। फिर उन्होंने पूछा कि तुम फिल्म के लिए मुझे इंतजार क्यों करवाना चाहती हो और तुम्हारे घर में इतना शोर क्यों हो रहा है? तो फिर मैं झूठ नहीं बोल सकी और अपनी बीमारी के बारे में सब कुछ बता दिया।

उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि वो हमेशा रुटीन ब्लड चेकअप और बाकी तमाम चेकअप करवाती रही हैं। इसके बावजूद किस तरह से यह बीमारी उनके सामने आई और किस तरह से उन्होंने इसके बारे में अपनी मां से ये बात साझा की, जिसके बारे में सुनकर उनकी मां की तबियत भी बिगड़ गई थी। अपनी तकलीफ बताते हुए महिमा कई बार भावुक भी नजर आईं।

Desi girl Priyanka Chopra shared a 22 year old picture wearing a bikini, photo went viral

फिल्म इंडस्ट्री की देसी गर्ल Priyanka Chopra अपने अभिनय के बदौलत काफी तारीफ लूट चुकीं हैं और उनके लिए अब हॉलीवुड के दरवाजे भी खुल चुके हैं। अपनी फिल्मों और अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने वाली प्रियंका सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर इंटरनेट पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। इसी सिलसिले में हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो साझा की हैं।

प्रियंका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह थ्रोबैक फोटो साझा की है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को डालते ही यह वायरल हो चुकी है। इस फोटो के कारण प्रियंका ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, यह फोटो साल 2000 की है, जब प्रियंका सिर्फ 18 साल की थीं। तस्वीर में प्रियंका बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने अपने इस लुक के साथ माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां भी पहनी हुईं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि लगभग नवंबर 2000…। पेश है मेरी 18 साल की ‘स्मोल्डर’। प्रियंका की इस फोटो को उनके फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं। दूसरी तरफ, अभिनेत्री के पति निक जोनस ने भी प्रियंका की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी पोस्ट किया है। अलावा इसके अन्य कई लोग इस तस्वीर को अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बहरहाल, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल मिंग बैक टू मी’ में नजर आने वाली हैं। अलावा इसके बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। प्रियंका के इस फिल्म का फैंस पलकों को बिछाए इंतजार कर रहे हैं।

KK lost his life due to non-functioning of heart, post-mortem report cleared

लोकप्रिय और हर दिल अजीज गायक KK की मौत दिल के सही तरीके से काम ना करने के कारण हुई थी। इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। ऐसे हालत को मेडिकल की भाषा में ‘मायोकार्डियल इनफार्कसन’ के नाम से जाना जाता है। मीडिया खबरों के अनुसार पोस्टमार्टम में मौत से कुछ वक्त पहले केके का दिल ब्लड को पर्याप्त मात्रा में पंप नहीं कर पा रहा था, जिसकी वजह से शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था।

पर्याप्त बल्ड पंप नहीं कर पाने के कारण केके को पहले से दिल संबंधी समस्याएं थीं। उनकी धमनियों में पीली-सफेज पट्टिया या वसा जम गई थी। कोलेस्ट्राल जमने की वजह से पोस्टेरियर इंटरवेंट्रिकुलर धमनी का खतरनाक रूप से संकुचन हुआ था। बाईं कोरोनरी धमनी के कई हिस्सों में एथेरोस्क्लेरोसिस या फैट्स जमा होने के कारण रुकावट देखा गया। न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया था, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। खबर है कि केके को लंबे वक्त से गैस की समस्या थी। वह अक्सर इसकी मेडिसीन लिया करते थे। 30 मई को उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और उन्हें अपने कंधे और हाथ में दर्द होने की बात बताई थी।

वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस ने नजरुल मंच में केके की जिंदगी के आखिरी कंसर्ट के दौरान दिखी अव्यवस्था के मद्देनजर कॉलेज के रंगारंग प्रोग्राम के आयोजन पर अतिरिक्त शर्ते लागू करने का फैसला किया है। एक पुलिस अफसर ने कहा कि पहली और प्राथमिक शर्त ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के समय ऑडिटोरियम परिसर में कम से कम एक एबुंलेंस और एक्सपर्ट डॉक्टर की व्यवस्था करने की होगी ताकि अचानक बीमार पड़े व्यक्ति को फौरन पास के अस्पताल भेजा जा सके।

दूसरी शर्त यह है- ऑडिटोरियम के अंदर व बाहर पंजीकृत सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी होगी। देखा जाता है कि छात्र संघ भीड़ को संभालने का जिम्मा कॉलेज के ही छात्रों को वोलेंटियर बनाकर सौंपता है। उन लोगों को भीड़ संभालने का कोई प्रशिक्षण मिला नहीं होता है।

तीसरी शर्त यह होगी- कार्यक्रम का आयोजन करने वाले छात्र संघ को पुलिस को यह सूचित करना होगा कि वे किस कलाकार को ला रहे हैं और उनके साथ कितने लोग होंगे। चौथी व आखिरी शर्त यह है कि कार्यक्रम के आयोजकों को लिखित तौर पर यह बताना होगा कि कार्यक्रम के लिए फ्री पास होंगे या उसके लिए भुगतान करना होगा। आयोजकों को बांटे जाने वाले पास की संख्या भी बतानी होगी।

फोटो सौजन्य- गूगल

Mumtaz's daughter Tanya rocked social media, seeing the picture, fans said- where were you till now!

सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस Mumtaj ने फिल्म स्त्री (1961) से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। मुमताज के फिल्मों में की गई अदाकारी ने कईयों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने एक से एक हिट फिल्में अपने फैन्स को दी। आज भी लोग मुमताज के 60-70 के दशक के गानों को सुनना पसंद करते हैं। मुमताज ने बिंदिया चमकेगी, दो घूट पिता दें जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं जिसे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। बता दें कि आज मुमताज 74 वर्ष की हो गईं हैं। वह भले ही स्क्रीन पर ना दिखें पर वह लोगों के दिलों में बसती हैं। मालूम हो कि मुमताज नक्से कदम पर ही उनकी दोनों बेटियां हैं। वहीं, उनकी बड़ी बेटी Tanya की फोटोज ने सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना दिया है। तान्या की हाल में ही पोस्ट की गई तस्वीरों को देख उनके फैन्स बावले हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani)

मुमताज़ की बेटी तान्या माधवानी की हाल ही में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बता दें की तान्या किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती हैं। उनका स्टाइल, उनके फैशन देख फैन्स भी अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा…बहुत ही खूबसूरत। …तो वहीं, दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा- वाह! अभी तक कहां थीं आप।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani)

बता दें की तान्या की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई है। उनको एक बच्चा भी हैं लेकिन प्रेगनेंसी के बाद भी तान्या ने अपने आप को काफी फिट रखा है। तान्या फिटनेस फ्रीक हैं। उनके एक्सरसाइज और उनके जिम के अलावा उनके ग्लैमरस फोटो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं।