Shefali Jariwala: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून को देर रात निधन हो गया। उन्होंने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली के अचानक मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। जिसने भी येखबर सुनी वो स्तब्ध है और साथ ही यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर शेफाली को हुआ क्या? कैसे हुई इतनी कम उम्र में मौत? पुलिस टीम की जांच में इससे जुड़ी कुछ बातें सामने आईं हैं। आइये जानते हैं क्या हैं वो बातें-
क्या शेफाली की कार्डियक अरेस्ट से गई जान?
शेफाली जरीवाला के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। अभी तक की पुलिस जांच में भी एक बड़ी वजह कार्डियक अरेस्ट होने की सामने आई है। जांच में सामने आया है कि शुक्रवार रात करीब 10-11 बजे उनकी बॉडी अचानक से कांपने लगी और वो नीचे गिर गईं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। उस समय घर में शेफाली, उनके पति पराग और शेफाली की मां के अलावा कुछ अन्य लोग मौजदू थे।
एंटी एजिंग दवाओं से हो सकता है कनेक्शन?
जांच में यह भी सामने आया है कि शेफाली पिछले कई वर्षों से हर महीने एंटी एजिंग दवाईयां ले रही थीं। एंटी एजनिंग और विटामिन की दवाईयां लेने की सलाह शेफाली ने करीब 7-8 साल पहले एक डॉक्टर से ली थी। इसके बाद वे लगातार हर महीने यह दवा ले रहीं थीं।
शुक्रवार को था शेफाली का व्रत
शुक्रवार 27 जून को शेफाली ने व्रत रखा था। जांच में सामने आया है कि घर में पूजा होने की वजह से शेफाली ने व्रत रखा था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी एंटी एजिंग दवा को दोपहर में इंजेक्ट किया था। पुलिस की एफएसएल (FSL) टीम ने शेफाली के घर से बहुत सारी दवाईयों सीज की हैं। इनमें एंटी एजिंग मेडिसिन, विटामिन और गैस्ट्रिक से जुड़ी गोलियां शामिल हैं।
पुलिस ने दर्ज किया कई लोगों के बयान
अब तक इस मामले में करीब 08 लोगों का बयान पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें परिवार के लोग, नौकर और बेलेवूए अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं। फिलहाल अब तक की जांच में किसी भी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है।
फोटो सौजन्य- गूगल