Search
  • Noida, Uttar Pradesh,Email- masakalii.lifestyle@gmail.com
  • Mon - Sat 10.00 - 22.00

Tag Archives: Adipurush

Adipurush Review: Adipurush teaser got some such review on social media

मुंबई: निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित और अभिनेता प्रभास स्टारर की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के टीजर का लोगों का काफी इंतजार था। रविवार को अयोध्या में इसे धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया गया। अदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही लोगों ने सोशल मीडिया प अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है। जहां कुछ को टीजर काफी पसंद आया है तो वहीं कुछ को बहुत ज्यादा VFX और एनिमेशन पसंद नहीं आ रहा है। आइये जानते हैं सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के टीजर के मद्देनजर किसने क्या कहा-

बता दें कि आदिपुरुष में प्रभाष भगवान श्री राम के रोल में हैं जबकि अभनेता सैफ अली खान दशानन के किरदार में हैं। अलावा इसके कृति सेनन सीता की किरदार निभाते नजर आएंगीं। हालांकि, टीजर में सिर्फ प्रभास और सैफ अली खान की झलक देखने को मिली है। लोगों को प्रभास की भूमिका तो काफी पसंद आई पर टीजर में एनिमेशन कतई पसंद नहीं आ रहा है। तो चलिए देखते हैं कुछ अहम प्रतिक्रियाएं-

आदिपुरुष के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां लोग अभिनेता प्रभास के किरदार के सुपर कह रहे हैं तो वहीं, जिस तरह से सिर्फ दो लोगों के बीच पूरे टीजर में सभी कुछ एनीमेशन से बनाया गया है। ये लोगों को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है और इसे लेकर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं।

आदिपुरुष टीजर में जिस तरह से वानर सेना दिखाई गई है, उसे देखकर लोगों को ‘टेंपल रन’ गेम की याद आ गई है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘सात सौ करोड़ टेंपल रन’।

एक अन्य यूजर ने आदिपुरुष टीजर का रिव्यू देते हुए कहा कि जब कोई कार्टून वीएफएक्स टीम पहली बार फिल्म बनाए। इसी तरह से एक अन्य ने लिखा- ‘500 करोड़ तो अभिनेता की फीस देने में खत्म हो गए तो VFX और CGI क्या ही मिलेगा।